क्या है Metaverse, जो हमारी-आपकी इंटरनेट की दुनिया को पूरी तरह बदल देगा, जल्द शुरू होने वाला है
Metaverse Kya Hai (What is Metaverse) मेटावर्स को भविष्य का इंटरनेट कहा जा रहा है, ज़्यादातर लोगों को इसके बारे में ठीक से कुछ मालूम ही नहीं है, लेकिन अपन इसे आज प्रेम से आसान शब्दों में समझ लेंगे ओके...;
Metaverse Kya Hai, (What is Metaverse): इंटरनेट में हर तरफ मेटावर्स की चर्चा हो रही है, इसका नाम सुनकर लगता है ये कोई नया ब्रम्हांड है जैसे Universe. एक तरीके से देखा जाए तो Metaverse इंटरनेट का ब्रम्हांड ही है। इसे भविष्य का इंटरनेट कहा जा रहा है जो हमारी-आपकी सोशल लाइफ को पलट कर रख देगा
Facebook कंपनी ने हाल ही में अपनी कंपनी का नाम META रख दिया है और इसी के बाद Mark Zuckerberg ने Metaverse को लाने का एलान किया था, इसे समझना थोड़ा माथापच्ची वाला काम है लेकिन आज हम मेटवर्स को बड़े प्रेम से समझ लेंगे कोई दिक्क्त वाली बात नहीं है। ज़ुकरबर्ग का कहना है कि उनकी कंपनी इसे जल्द से जल्द तैयार करने में जुटी हुई है और Metaverse बहुत जल्द पूरी दुनिया के सामने पेश हो जाएगा
क्या है Metaverse
कह लीजिये यह एक Digital World है या इसे आप Virtual World भी कह सकते हैं। जिसके आप वैसी ही लाइफ जीते हैं जैसे अभी जी रहे हैं, दोस्तों से मिलना, बातें करना, जिम जाना, पार्टी करना लेकिन इस वर्चुअल दुनिया में आप कुछ एक्स्ट्राऑर्डनरी चीज़ें भी कर सकते हैं जैसे आप कोई वीडियो गेम में करते हैं। कह लीजिये यह एक रियल लाइफ गेम है।
Metaverse का यह आईडिया कोई नया नहीं है बल्कि यह शब्द दशकों पुराना है साल 1992 में अमेरिका के प्रसिद्द लेखक नील स्टीफेंसन (Neal Stephenson) ने अपनी किताब Snow Crash में इस शब्द का पहली बार इस्तेमाल किया था, जिसमे असली दुनिया को वर्चुअल वर्ल्ड से कनेक्ट करने की बात कही थी।
कैसे काम करेगा Metaverse (How Metaverse works)
यह एक ऑनलाइन स्पेस है, जहां लोग अपने वर्चुअल अवतार में (Virtual Avatar) के ज़रिये सोशलाइज हो सकेंगे। मान लीजिये जैसे आपको गोवा घूमने जाना है तो आप अपने घर में बैठे-बैठे गोवा घूम सकते हैं, वहां पार्टी कर सकते हैं, दोस्तों के साथ समुद्र में नाहा सकते हैं और ये सब कुछ वर्चुअली होगा। इसके लिए आपको AR (Augmented Reality) और VR (Virtual Reality) की जरूरत होगी। यह एक तरह की डिवाइस होती है. जो आपको वर्चुअल दुनिया में असली ज़िन्दगी जीने का एहसास कराती है।
इस दुनिया में आपके पास सब कुछ होगा, पैसा, घर, गाडी, दोस्त, प्रेमी मतलब असली दुनिया से ज़्यादा मजा देने वाली चीज़ें होगीं, आप अपना अवतार खुद डिज़ाइन कर सकते हैं। आप ये मत सोचिये कि ये सब तो भविष्य की बातें हैं हमें तो कुछ देखने को नहीं मिलेगा मेरे दोस्त यह वर्त्तमान ही भविष्य है। और वो हर कल्पना वास्तविकता में तब्दील हो रही है जिसे आज से 10 साल पहले हम सोचते थे, जैसे उड़ने वाली कार जो अब सच हो गई है।