Tech Tips: नहीं आ रहे मेल्स, ऐसे करें Gmail के स्टोरेज को फ्री

आइये जानते हैं.. जीमेल (Gmail) के स्टोरेज को कैसे फ्री किया जा सकता है।;

Update: 2022-01-08 13:21 GMT

घर से हम जब ग्रॉसरी या प्रतिदिन खाने पीने की सामान खरीदने किसी दुकान या सुपरमार्केट पर जाते हैं तो हम अपने बजट या हम कितने सामान लेंगे उसके अनुसार एक बैग जरूर लेते हैं मगर अक्सर यह होता है कि बैग से अधिक सामान हम खरीद लेते हैं तब हम दुविधा में पड़ जाते हैं। बिल्कुल इसी प्रकार की समस्या हमें अपने फोन के जीमेल के साथ आती है और यह समस्या हमें बहुत परेशान करती है।

गूगल की ईमेल सर्विस (email service) जीमेल (Gmail) अब विश्व में एक महत्वपूर्ण ईमेल सेंडिंग प्लेटफॉर्म (email sending platform) बन चुकी है जिसके द्वारा पूरे विश्व भर में ईमेल का आदान-प्रदान होता है। लगभग पूरी दुनिया स्मार्टफोन पर निर्भर होने के कारण, एप्स के लगातार बढ़ने के कारण हमारे जीमेल में कई सारी अनचाहे मेल्स और अनजाने ऐड आ जाते हैं जोकि हमारे फोन के जीमेल के स्पेस को भरते जाते हैं। आपको बता दें कि जीमेल की स्टोरेज 15 जीबी तक होती है। मगर हम आज आपको इस समस्या का समाधान बताएंगे और बताएंगे कैसे इसके स्पेस को आप फ्री कर सकते हैं।

ऐसे करें जीमेल के स्टोरेज को क्लियर

अपने जीमेल के स्टोरेज से अनचाहे और अनजाने मेल्स को हटाने के लिए सबसे पहले आपको अपने जीमेल को ओपन करना है और उसके बाद सर्च बार पर टच करके 5MB फाइल सर्च करना है जिसके बाद आपके समक्ष 5MB तथा उससे अधिक कि सारी अटैचमेंट्स आ जाएंगी। जिसके बाद आप मार्क कर उन्हें डिलीट कर सकते हैं। आप एक और तरीके से अपने स्पेस को फ्री कर सकते हैं और वह तरीका है एड्स को डिलीट कर।

जब आप जीमेल खोलिएगा तो आपको एड्स का एक अलग कैटेगरी बना मिलेगा आपको उसमे जाकर अपने अनुसार एड्स को डिलीट कर स्पेस को फ्री कर सकते हैं। जीमेल में कई सारे सालों पुराने मेल्स पड़े रहते हैं हम उन्हें भी खोज कर डिलीट कर जीमेल के स्पेस को फ्री कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News