Lava Agni 2 Review In Hindi: कर्व्ड स्क्रीन, FHD+ डिस्प्ले, 50Mp क्वाड कैमरा, लावा अग्नि 2 के स्पेक्स और कीमत जानें
Lava Agni 2 Review In Hindi: 20 हजार रुपए के बजट में इससे अच्छा स्मार्टफोन नहीं हो सकता
Lava Agni 2 Review In Hindi: इंडियन मोबाइल मैन्युफक्चरर कंपनी LAVA ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन पेश कर दिया है. LAVA Agni 2 एक कमाल का फोन है जो अपनी कीमत के हिसाब से काफी ज़्यादा फीचर्स और बिल्ड क्वालिटी देता है. इस 20,000 रुपए से भी कम कीमत में आने वाले LAVA AGNI 2 में ऐसी चीज़ें मिलती हैं जो 50,000 रुपए की कीमत वाले मोबाइल में होती हैं.
LAVA AGNI 2 में कर्व्ड FHD+ डिस्प्ले मिलता है. इसमें 50MP का क्वाड कैमरा सेटअप और 256GB तक की स्टोरेज मेमोरी है. फोन में लेटेस्ट Android 14 मिलता है. इतना ही नहीं कंपनी एक साल तक फ्री होम सर्विस दे रही है. आइये LAVA AGNI 2 के बारे में फुल डिटेल में जानते हैं
LAVA AGNI 2 Specifications In Hindi
LAVA AGNI 2 Display: लावा अग्नि 2 में 120 Hz रिफ्रेश रेड के साथ 6.78 इंच की FHD+ कर्व AMOLED डिस्प्ले मिलता है. रेजोल्युशन 2220x2080 पिक्सल और 93.65% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलता है
LAVA AGNI 2 Processor: यह फोन MediaTek Dimensity 7050 वाला इंडिया का पहला स्मार्टफोन है
LAVA AGNI 2 OS: इस फोन में लेटेस्ट एंड्राइड 14 होगा लेकिन अभी Android 13 के साथ फोन मिलेगा
LAVA AGNI 2 Storage: स्मार्टफोन को 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। साथ ही 8GB की एक्सपेंडेबल RAM दी गई है
LAVA AGNI 2 Battery: 5000 mAh की बैटरी के साथ 44W का चार्जर मिलता है जो 16 मिनट में फोन को 50% चार्ज कर देता है
LAVA AGNI 2 Features In Hindi:
इस फोन का सबसे बड़ा सेलिंग पॉइंट इसका डिस्प्ले है. इस प्राइज़ में कोई भी कंपनी कर्व डिस्प्ले नहीं देती है और ना ही 50Mp का क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है. और सबसे जरूरी बात LAVA इंडिया की कंपनी है. कंपनी ने वादा किया है कि लावा अग्नि 2 में 1 साल की वारंटी पीरियड में किसी हार्डवेयर इश्यू पर फोन को फ्री में रिप्लेस किया जाएगा। साथ ही, कस्टमर्स को फ्री होम सर्विस भी मिलेगी।
फोन में डुअल सिम 5G, 4G, 3G, Wifi , ब्लूटूथ, GPS, NFC, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ चार्जिंग और ऑडियो जैक के लिए USB टाइप C दिया है।
LAVA AGNI 2 Camera
इस फोन में पीछे की तरफ 4 कैमरा देखने को मिलते हैं. जो सेगमेंट फस्ट 1.0um पिक्सल सेंसर के साथ आता है. मैन कैमरा 50Mp का है और बाकी डेप्थ, मैक्रो और टेलीफोटो सेंसर हैं.
LAVA AGNI 2 Price In India
इस मोबाइल की कीमत 21,999 रुपए है, लेकिन कंपनी स्पेशल ऑफर के तहत इसे 19,999 रुपए में बेच रही है. फोन 24 मई से ई-कॉमर्स स्टोर्स में बिकने लगेगा