Smartphone को Android TV का रिमोट बनाने की ट्रिक जान लीजिये, बहुत काम आएगी
आप अपने मोबाइल को स्मार्ट TV का रिमोट बना सकते हैं। बस हम जो-जो बताएंगे उसको फॉलो करते रहिएगा ठीक है ना।;
आप अपने मोबाइल को स्मार्ट टीवी के रिमोट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। आदमी कभी-कभी टीवी का रिमोट संभाल कर रखना भूल जाता है ऐसे में आपका मोबाइल इस परिस्थिति में बहुत काम आ सकता है। आज हमको आपको ऐसी ही एक रापचिक ट्रिक के बारे में बताने हैं जिससे आप अपने मोबाइल को एंड्राइड टीवी में कन्वर्ट कर सकते हैं।
दरदल गूगल ने होम एंड्राइड ऐप के लिए एक नया अपडेट जारी किया है जिसमे यूजर गूगल टीवी यानी के एंड्राइड टीवी पर काम करने वाले हर डिवाइस को बिना रिमोट के कंट्रोल कर सकेगा। ऐसा इसी लिए क्योंकि नए अपडेट के बाद इस ऐप को ही वर्चुअल रिमोट की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
ऐसे बनाइये मोबाइल को रिमोट
आप सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल होम ऐप को डाउनलोड कर लीजिये इसके बाद आपको टीवी के रिमोट की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। सभी कण्ट्रोल मोबाइल में मिल जाएंगे। पिछले महीने ही गूगल ने यह एलान किया था कि वो जल्द ही अपने होम ऐप में गूगल टीवी और एंड्राइड टीवी डिवाइसेज़ के लिए रिमोट फीचर एड करेगा। 9 To 5 google के मुताबिक कोई भी डिवाइस जो एंड्रॉइड टीवी पर काम करता है, अब नए एप्लीकेशन के साथ आएगा। इस एप के ज़रिये आपका मोबाइल बिलकुल टीवी रिमोट के जैसे दिखने लगेगा।
ऐसे करें रिमोट सेटअप
अपने रिमोट को होम सेटअप करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन पर गूगल होम ऐप को खोलना होगा, इसके बाद सबसे नीचे 'ओपन रिमोट' वाले ऑप्शन में जाना होगा। बस इसके बाद आप अपने स्मार्ट एंड्राइड टीवी को मोबाइल से कण्ट्रोल कर सकते हैं। चैनल सर्च करने के लिए आपको मोबाइल में बटन ऑप्शन मिलेगा। बस इस रिमोट में वॉल्यूम बटन नहीं दी गई है।