FASTag: जानिए क्या है FASTag अकाउंट को बंद कराने का पूरा प्रोसीजर

FASTag की मदद से आपका टोल पेमेंट सीधे आपके प्रीपेड या सेविंग अकाउंट से कटता है।;

Update: 2022-01-08 03:00 GMT

FASTag: हम सब जानते हैं कि FASTag भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा शुरू कराया गया इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम (Electronic Toll Collection System) है जो आपको यह सुविधा देता है कि आपका टोल पेमेंट सीधे आपके प्रीपेड या सेविंग अकाउंट से कट सके। इसके लिए radio-frequency आईडेंटिफिकेशन तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। ग्राहकों को इससे काफी सुविधा हो गई है पेमेंट करने के लिए ग्राहकों को कैश की जरूरत नहीं होती है बस इसे सही जगह पर चलाना होता है और मशीन आपको जाने का रास्ता देती है। अगर आप अपनी कार बेचना चाहते हैं तो आपका खरीदार भी आपके FASTag के सभी बेनिफिट पा सकता है। इस चीज से बचने के लिए आज हम आपको बताएंगे कि FASTag अकाउंट कैसे बंद किया जाता है?

आपको ऐसे बहुत से सर्विस प्रोवाइडर मिल जाएंगे जो आपके लिए FASTag जारी कर सकते हैं उन्हीं के पास आप अपने FASTag अकाउंट को deactivate करवा सकते हैं, जिसके लिए वह अलग-अलग तरीकों का उपयोग करते हैं।

करें इस हेल्पलाइन नंबर का उपयोग (Use this helpline number)



● FASTag से जुड़ी सभी शिकायतों का हल पाने के लिए भारत सरकार द्वारा जारी की गई हेल्पलाइन नंबर 1033 पर कॉल कर सकते हैं। ये FASTag की कस्टमर केयर हेल्पलाइन है। जिसमें ग्राहक अपनी हर समस्याओं का समाधान पा सकता है। NHAI (IHMCL) के ग्राहक इस नंबर पर कॉल करें जहां आपको डीएक्टिवेट करने के प्रोसीजर के बारे में बताया जाएगा।

● PayTM के उपभोक्ता के लिए टोल फ्री नंबर है 18001204210 जहां आपको FASTag को बन्द करने के संबंध में जानकारी दी जाएगी।

● Airtel payments Bank के उपभोक्ता अपने फास्टैग अकाउंट को ब्लॉक करने के लिए कॉल करें कस्टमर केयर नंबर 8800688006 पर।

● यदि आप ICICI Bank के कस्टमर हैं तो आपको 18002100104 नंबर पर कॉल करना होगा और दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा।

तो ये थे विभिन्न सर्विस प्रोवाइडर द्वारा जारी किए गए कस्टमर केयर नंबर, जिन पर उपभोक्ता कॉल करके अपने अकाउंट को बंद करा सकते हैं। ध्यान रहे कस्टमर सर्विस अधिकारी के द्वारा दी जा रही जानकारी को ध्यान से सुने और उनके निर्देशों का सही तरीके से पालन करें तो आप सफलतापूर्वक अपने फास्टैग अकाउंट को बंद करा पाएंगे।

Tags:    

Similar News