सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन Galaxy A14 के स्पेसिफिकेशन्स जानें

Samsung Galaxy A14 Specifications : सैमसंग का Galaxy A Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन जल्द ही लांच होगा।

Update: 2022-11-03 06:29 GMT

Samsung Galaxy A14 Specifications In Hindi : स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Samsung जल्द ही अपने Galaxy A Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन मार्केट में जल्द ही लांच करने जा रही है।  इस स्मार्टफोन का नाम Galaxy A14 होने वाला है। हाल ही में इस स्मार्टफोन की जानकारी लीक हुई थी, जिसके अनुसार इस स्मार्टफोन के संभावित स्पेसिफिकेशन्स बताने जा रहे हैं। 

Samsung Galaxy A14 Specifications

Samsung Galaxy A14 Display: 6.8-inch का TFT LCD डिस्प्ले जो कि FHD+रेजोल्यूशन के साथ आने वाला है। यह स्मार्टफोन Android 13 OS आधारित One UI 5 आउट ऑफ द बॉक्स मिल सकता है। 

Samsung Galaxy A14 Processor: MediaTek Helio G80 SoC का चिपसेट दिया जायेगा। खैर ये प्रोसेसर थोड़ा आउटडेटेड है। 

Samsung Galaxy A14 Camera: स्मार्टफोन के कैमेरा का खुलाशा अभी नहीं हो पाया है, लेकिन 50mp+8mp+2mp का ट्रिपल रियर कैमेरा दिया जा सकता है। जिसके कैमरे से अच्छी तस्वीरें निकाली जा सकती हैं। सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमेरा दिया जा सकता है। 

Samsung Galaxy A14 Ram And Storage: यह स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम के साथ आ सकता है जिनका स्टोरेज क्रमशः 64 जीबी और 128 जीबी हो सकता है। 

Samsung Galaxy A14 Battery: इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mah की बैटरी दी जाएगी। हालांकि इसका चार्जर कुछ खास नहीं रहने वाला है, सेगमेंट के अन्य स्मार्टफोन्स की तरह से।  

Samsung Galaxy A14 Price: इस स्मार्टफोन की कीमत की स्पष्ट जानकारी तो नहीं है, लेकिन स्पेसिफिकेशन्स और मीडिया रिपोर्ट्स को मद्दे नजर रखें तो इस स्मार्टफोन की कीमत Rs. 19,999 रूपए  हो सकती है। 

Tags:    

Similar News