Redmi K60 रेडमी के इस दमदार और खूबसूरत स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और लांच डेट जानें
Redmi K60 Specifications And Features In Hindi : रेडमी कम्पनी जल्द ही अपने इस स्मार्टफोन को लांच करने वाली है, जो इस प्रकार होगा।;
Redmi K60 Specifications And Features In Hindi : चाइनीज हैंडसेट निर्माता कम्पनी Redmi जल्द ही सपनी K Series के एक लेटेस्ट स्मार्टफोन को लांच करने वाली है. जो Redmi K60 होने वाला है यह फोन कब लॉन्च (Redmi K60 Launch Date) होगा, कौन से स्पेसिफिकेशन्स (Redmi K60 Specifications) के साथ आएगा और और कीमत क्या होगी (Redmi K60 Price in India) इसके बारे में जानेंगे। हालांकि यह एक फीचर लोडेड स्मार्टफोन होने वाला है. इस सीरीज के बारे में अफवाहें कुछ भी हो लेकिन असलियत हमें इसके स्पेसिफिकेशन्स जानकर ही पता चलेंगे।
Redmi K60 Specifications
Redmi K60 Display
6.67- इन्च का फ्लैट सुपर अमोलेड डिस्प्ले और होल-पंच कटआउट के साथ आएगा जो की 2K रेसोल्यूशन के साथ आएगा।
Redmi K60 Processor
स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया जायेगा जो की एक ओक्टा कोर चिपसेट होने वाला है।
Redmi K60 Camera
ट्रिपल रीयर कैमेरा 64 MP + 8 MP + 2 MP सेटअप दिया जायेगा। सेल्फी व वीडियो कालिंग के लिए 20 मेगापिक्सेल का फ्रंट शूटर होगा।
Ram And Storage
बेस वेरिएंट की रैम एंड स्टोरेज 8GB + 128GB होगी।
Redmi K60 Battery
इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5500mAh की बिग बैटरी दी जाएगी जिसे चार्ज करने के लिए 100W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।
Redmi K60 Launch Date
इस स्मार्टफोन को इसी साल नवम्बर के अंत तक लांच किया जा सकता है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन 22 नवम्बर को लांच किया जा सकता है।
Redmi K60 Price
स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 28,700 रुपये हो सकती है।