Samsung Galaxy Book 2 Pro 360 लैपटॉप के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स जानें

Samsung Galaxy Book 2 Pro 360 : सैमसंग ने अपने नए लैपटॉप को लांच कर दिया है। यह प्रीमियम लैपटॉप 5जी नेटवर्क को भी सपोर्ट करेगा।;

Update: 2022-12-31 08:48 GMT

Samsung Galaxy Book 2 Pro 360 Specifications : टेक दिग्गज कम्पनी सैमसंग ने अपने नए लैपटॉप को लांच कर दिया है। जिसका नाम Samsung Galaxy Book 2 Pro 360 है।  इसे काफी सारे बदलाव के साथ में लांच किया गया है। कम्पनी के द्वारा इस लैपटॉप को अभी केवल घरेलू बाजार यानी की साउथ कोरिया में ही लांच किया है। इसके साथ में एस पेन का भी सपोर्ट दिया गया है। जो की देखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश लगता है। आइये जानते हैं Samsung Galaxy Book 2 Pro 360 के स्पेसिफिकेशन्स (Specifications) और फीचर्स (Features) के बारे में। 

Samsung Galaxy Book 2 Pro 360 Specifications

Display

13.3 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो की फुल एचडी रिजोल्यूशन के साथ में आती है. स्क्रीन 360 डिग्री हिंज मैकेनिज्म के साथ में आती है. जो की 360 डिग्री पर फ्लिप हो जाती है। 

Chipset

परफॉर्मेंस के लिए इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8cx Gen 3 चिपसेट दिया गया है। 

Ram And Storage

प्रोसेसिंग पावर के लिए 16 जीबी की रैम और 1 टीबी तक की SSD स्टोरेज मिलती है। 

Battery

यह लैपटॉप 35 घंटे की बैटरी लाइफ ऑफर करने का कम्पनी के द्वारा दावा किया गया है। इसे चार्ज करने के लिए फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। लैपटॉप में तीन USB-C पोर्ट मिलते हैं।  

Price

इस लैपटॉप की कीमत 1.89 दक्षिण कोरियाई वॉन यानी करीब 1,24,200 रुपये है।

Tags:    

Similar News