Jio के मुकाबले BSNL का धमाकेदार ऑफर, इस प्लान में 5 गुना अधिक डाटा मिलेगा

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 05:59 GMT

नई दिल्‍ली: रिलायंस जियो गीगा फाइबर के मुकाबले BSNL ने अपना 699 रुपए वाला प्‍लान रिवाइज कर दिया है. यह प्‍लान चेन्‍नई सर्किल में चल रहा है. जियो फाइबर के आने के पहले इसमें संशोधन यह हुआ है कि कंपनी 700 जीबी डेटा उपलब्‍ध कराएगी यानि डाटा लिमिट में 5 गुना की बढ़ोतरी की गई है. साथ ही स्‍पीड भी बढ़ाई गई है. बीएसएनएल ग्राहकों को 20 Mbps डाटा मिलेगा. कंपनी 695 रुपए और 799 रुपए में ब्रॉडबैंड प्‍लान भी ऑफर कर रही है.

क्‍या है रिलायंस जियो का प्‍लान उधर, रिलायंस जियो की ब्रॉडबैंड सर्विस Jio GigaFiber के रजिस्ट्रेशन 15 अगस्त 2018 से शुरू हो चुके हैं. दिवाली के आसपास इस सर्विस को लॉन्च किया जा सकता है. जियो गीगा फाइबर की शुरुआत उन शहरों से होगी, जहां सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन किए गए होंगे. जियो गीगा फाइबर एक साथ देश के 1100 शहरों में शुरू होगी.

प्रीव्यू ऑफर में क्या-क्‍या मिलेगा कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, गीगा फाइबर के प्रीव्यू ऑफर के तहत यूजर्स को 100 Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलेगी. इसमें हर महीने यूजर्स को 100 जीबी डेटा दिया जाएगा. खास बात यह है कि 100 जीबी डाटा खत्म होने के बाद यूजर्स को एडिशनल डाटा भी दिया जाएगा. यह एडिशनल डाटा भी मुफ्त में उपलब्ध होगा. इसमें यूजर के अकाउंट में 40 जीबी डाटा जोड़ा जाएगा. इसे डाटा टॉप-अप के जरिए जोड़ा जा सकेगा.

1.1 TB डाटा मिलेगा मुफ्त एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 100 जीबी डाटा खत्म होने के बाद टॉप-अप से 40 जीबी डाटा मिलेगा. लेकिन, अगर इसके बाद भी यूजर को डाटा चाहिए होगा तो वह टॉप-अप के जरिए एक महीने में ही 25 बार डाटा जोड़ सकता है. जियो फिलहाल मॉडल की टेस्टिंग कर रही है. कुल मिलाकर एक सीमित अवधि में 1.1 टीबी डाटा मुफ्त मिलेगा. प्रिव्यू ऑफर की पुष्टि अभी तक कंपनी ने इस बारे में आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है.

Similar News