Jio Unlimited Calling Plan Without Internet: बड़ा ऐलान! जियो के 130 करोड़ ग्राहकों को 84 दिनों तक अनलिमिटेड calling और Data फ्री

जियो की तरफ से एक शानदार रिचार्ज प्लान पेश किया जाता है।;

Update: 2024-06-04 11:08 GMT

Jio unlimited calling plan without internet for 28 days, Jio unlimited calling plan without data for 84 days, Jio only calling plan 1 Month: जियो की तरफ से एक शानदार रिचार्ज प्लान पेश किया जाता है। इस प्लान का मंथली खर्च 240 रुपये है। जियो का रिचार्ज प्लान 719 रुपये में आता है। इस प्लान में यूजर्स अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग का लुत्फ दिया जा रहा है।

आइए जानते हैं अस प्लान के बारे में विस्तार से.. jio recharge plan 3-month, Jio unlimited data plan per month, jio 1 year plan 1,299, Jio recharge plans, Jio 129 plan details

इस प्लान में यूजर्स को डेली 2 जीबी डेट ऑफर किया जाता है। इस प्लान में कुल 168 जीबी डेटा दिया जाता है। इस प्लान में 64 kbps की हाई स्पीड डेटा दिया जाता है। साथ ही यूजर्स अनलिमिटेड 5G डेटा का लुत्फ उठा सकते हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है।

यह प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है। साथ ही डेली 100 SMS की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा Jio के इस प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इस प्लान का मंथली खर्च 240 रुपये है।

इस प्लान में 28 दिनों की वैधता ऑफर की जाती है। साथ ही इस प्लान में 2 जीबी डेटा के साथ कुल 56 जीबी डेटा दिया जाता है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही डेली 100 SMS की सुविधा मिलती है। इस प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।

Reliance Jio, jio recharge plan, jio 719 plan, jio free data, jio unlimited calling, Jio Plan

जियो के 719 रुपये वाले प्लान का मंथली खर्च 240 रुपये है। इस प्लान में 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। जबकि 299 रुपये वाले प्लान में एक समान सुविधाएं मिलती है। साथ ही 59 रुपये की बचत होती है।

Tags:    

Similar News