Jio True 5G: जियो का दिवाली तोहफा! चुपके से 3 नए प्लान किए लॉन्च, मिलेगा Unlimted 5G Internet

Jio True 5G Hindi, Jio True 5G English, Jio True 5G Plan 2024, Jio True 5G 2024, Jio True Unlimited Upgrade Plan, Jio True Unlimited Upgrade Plan Hindi, Reliance Jio Recharge Unlimited 5G, Jio True 5G Unlimited, Jio True 5G Welcome Offer, Jio 5G activation, Jio True 5G plans, Jio True 5G registration, Jio Welcome Offer, Jio 5G activation code, Jio True 5G not working: जियो ने चुपके से अपने तीन रिचार्ज प्लान को भारत में लॉन्च कर दिया है।;

Update: 2024-10-15 05:28 GMT

Jio True 5G Hindi, Jio True 5G English, Jio True 5G Plan 2024, Jio True 5G 2024, Jio True Unlimited Upgrade Plan, Jio True Unlimited Upgrade Plan Hindi, Reliance Jio Recharge Unlimited 5G, Jio True 5G Unlimited, Jio True 5G Welcome Offer, Jio 5G activation, Jio True 5G plans, Jio True 5G registration, Jio Welcome Offer, Jio 5G activation code, Jio True 5G not working: जियो ने चुपके से अपने तीन रिचार्ज प्लान को भारत में लॉन्च कर दिया है। रिचार्ज प्लान महंगा करने की वजह से रिलायंस जियो की खूब फजीहत हुई. इससे बचने के लिए कंपनी ने लोगों को राहत देने की कोशिश की है. अब आप रिचार्ज प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G इंटरनेट का मजा ले सकते हैं. ये कंपनी तीन सस्ते अनलिमिटेड 5G प्लान में से एक है.

जियो के तीन प्लान लॉन्च

जियो ने तीन डेटा प्लान लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत 51 रुपये, 101 रुपये और 151 रुपये है। जियो के 51 रुपये वाले प्लान में 3GB 4G डेटा मिलता है। साथ ही 101 रुपये वाले प्लान में 6GB 4G डेटा मिलता है। इसी तरह 151 रुपये वाले डेटा प्लान में 9GB 4G डेटा मिलता है। हालांकि इस तीनों में प्लान में दो चीजें कॉमन है। एक इन तीनों प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जाता है। दूसरा इन प्लान की वैधता आपके रेगुलर डेटा के एकसमान होगी।

इन यूजर्स को नहीं मिलेगा

बता दें कि जियो ने हाल ही में ऐलान किया गया था कि अनलिमिटेड 5G इंटरनेट का फायदा डेली 2 जीबी या उससे ज्यादा के प्लान पर मिलेगा। ऐसे में अगर आप डेली 1 जीबी या 1.5 जीबी डेटा प्लान लेते हैं, तो आपको अनलिमिटेड 4G डेटा का लुत्फ नहीं मिलेगा। ऐसे यूजर्स के लिए ट्रू अनलिमिटेड अपग्रेड 5G डेटा प्लान एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

हाल ही में टैरिफ प्लान में हुआ था इजाफा

बता दें कि हाल ही में जियो ने एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) को बढ़ाने के लिए मोबाइस टैरिफ में 15 से 26 फीसद तक बढ़ोतरी की है। इसी तर्ज पर एयरटेल ने 11 से 20 फीसद और वोडाफोन-आइडिया ने 10 से 23 फीसद की बढ़ोतरी की है।

Tags:    

Similar News