Jio Sim Home Delivery Booking Online 2024: बुकिंग शुरू! सभी को Jio दे रहा फ्री SIM Card, नहीं लगेगा एक रूपए, जाने Latest Update
new jio sim card price, jio sim home delivery booking online, jio sim order: अगर आप जियो का नया सिम लेने की सोच रहे है तो ख़ुशी की बात यह है की आप इस सिम कार्ड को ऑनलाइन बुक करा सकते है.;
jio sim number, jio new sim offer, jio new sim number list, jio sim home delivery near me, new sim card price: अगर आप जियो का नया सिम लेने की सोच रहे है तो ख़ुशी की बात यह है की आप इस सिम कार्ड को ऑनलाइन बुक करा सकते है. यही नहीं जियो फ्री सिम कार्ड की ऑनलाइन बुक (jio free sim card book online) करने के बाद सिम की होम डिलीवरी पर आपको कोई अलग से पैसा नहीं देना होगा। चलिए जानते है पूरा मामला....
जियो के करोड़ो यूजर्स है. ऐसे में तेजी से हर दिन ग्राहकों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. खास बात यह है की जियो की सिम पर आपको जीरो एक्टिवेशन चार्ज लिया जा रहा है। साथ ही कोई सिक्योरिटी डिपॉजिट नहीं लिया जा रहा है। आप अपनी सुविधा के हिसाब से प्रीपेड या पोस्टपेड सिम का सेलेक्ट कर सकते हैं।
सिम की करें फ्री होम डिलीवरी? Jio Sim Ki Free Home Delivery Kaise Kare, Jio Sim Card Online Booking Kaise Kare, Jio Sim Card Online Booking Home Delivery, free jio card offer, jio sim free home delivery
- सबसे पहले आपको जियो सिम पेज पर विजिट करना होगा। इसके बाद आपको अपनी डिटेल जैसे नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- फिर आपको ओटीपी सब्मिट करके मोबाइल नंबर वेरिफाई करना होगा।
- इसके बाद प्रीपेड या फिर पोस्ट सिम ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
- फिर आप जिस लोकेशन पर सिम मंगवाना चाहते हैं, उसकी डिटेल दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद जियो प्रतिनिधि आपको कनेक्ट करेंगे।
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आपको जियो के नजदीकी स्टोर पर विजिट करना होगा। इसके लिए एड्रेस प्रूफ, आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक को बतौर डॉक्यूमेंट पेश करना होगा।
- इसके बाद स्टोर से सिम कार्ड हासिल कर सकते हैं।
- फिर आपका सिम एक्टिवेट हो जाएगा।