Jio Republic Day Offer 2024: जियो यूजर्स के लिए एक बार फिर बड़ा ऐलान, गणतंत्र दिवस पर डेली 2.5GB डेटा और Unlimited कॉलिंग के साथ मिल रहे कई गिफ्ट्स

Jio Republic Day Offer 2024: गणतंत्र दिवस के मौके पर मुकेश अम्बानी ने अपने जियो ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर पेश कर दिया है.

Update: 2024-01-24 07:04 GMT

Jio Republic Day Offer 2024: गणतंत्र दिवस के मौके पर मुकेश अम्बानी ने अपने जियो ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर पेश कर दिया है. ये ऑफर्स सालाना आपको फायदा देने जा रहा है. यही नहीं जियो अपने चुनिंदा ग्राहकों को स्विगी और Ajio कूपन, Ixigo के माध्यम से फ्लाइट टिकट पर छूट और रिलायंस डिजिटल में चुनिंदा उत्पादों पर 10 प्रतिशत की छूट जैसे लाभ मिलेंगे।

यही नहीं जियो ग्राहकों को इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर ऑफर के मुताबिक वैलिडिटी 365 दिन की जगह 389 दिन होगी। यह ऑफर जियो के 2,999 रुपये वाले सालाना प्लान पर उपलब्ध है। इस ऑफर्स में ग्राहकों को 24 दिनों की अतिरिक्त वैधता मिल रही है. 

ये मिलेंगे फायदे 

जियो ग्राहकों को 2,999 रुपये वाले जियो प्रीपेड प्लान में रिचार्ज के अलावा कई तरह के लाभ दिए जा रहे है। जिनमे 125 रुपये के 2 स्विगी कूपन मिलेंगे जो 299 रुपये की खरीदारी पर लागू होंगे। जियो रिपब्लिक डे ऑफर में फ्लाइट टिकट पर 1,500 रुपये की छूट भी प्रदान करती है। उन्हें 500 रुपये Ajio कूपन भी मिलेगा जो न्यूनतम 2,499 रुपये के खरीदारी पर मिलेगा। इस ऑफर प्लान के अन्य लाभों में टीरा पर 999 रुपये और उससे अधिक के ऑर्डर पर चुनिंदा उत्पादों पर 30 प्रतिशत की छूट (1,000 रुपये तक) और 5,000 रुपये की न्यूनतम खरीद पर चुनिंदा उत्पादों पर 10 प्रतिशत की छूट शामिल है।

अन्य Jio प्लान की तरह, खरीदारों को JioTV, JioCinema और JioCloud जैसे ऐप्स तक भी पहुंच मिलेगी। गौरतलब है कि इस प्लान के साथ JioCinema प्रीमियम उपलब्ध नहीं है।

ऑफर पाने के लिए, आपको बस MyJio ऐप्प पर जाना होगा और अपने नंबर को 2,999 रुपये के वार्षिक प्लान से रिचार्ज करना होगा। कूपन आपके MyJio खाते से उपलब्ध होंगे। जिससे आप स्विगी, अजियो और अन्य पर खरीदारी करते समय कूपन कोड को कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं।

सालाना प्रीपेड रिचार्ज प्लान 2,999 रुपये में365 दिनों के बजाय 389 दिन होगी। जियो प्रीपेड प्लान के तहत रोजाना 2.5GB डेटा मिलता है। आपको सालाना करीब 912.5GB डेटा मिलेगा। एक बार जब आपका दैनिक इंटरनेट डेटा खत्म हो जाएगा, तो स्पीड घटकर 64Kbps रह जाएगी।


Tags:    

Similar News