Jio Recharge Plan 2024 List For 84 Days: जियो के करोड़ो यूजर्स के Big Update, मुकेश अम्बानी ने 84 दिन के रिचार्ज के बारे में जारी की अपडेट...

Jio Recharge Plan 2024 List For 84 Days: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने रिचार्ज ऑफर्स में बढ़ोत्तरी कर दी है.;

Update: 2024-07-13 04:41 GMT

Jio Recharge Plan 2024 List For 84 Days: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने रिचार्ज ऑफर्स में बढ़ोत्तरी कर दी है. यूजर्स बढे हुए प्लान को लेकर चिंतत भी है. लेकिन कुछ ऐसे प्लान है जो ग्राहकों के लिए बेहद मजेदार है. इन प्लान को यूजर अपने जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप भी जियो कस्टमर हैं तो यह आर्टिकल आपके काम आने वाला है।

ये है 84 दिन वाला प्लान Jio recharge plan 2024 list for 84 days unlimited calls, jio recharge plan 3-month, Jio recharge Plan 84 days 1GB per day, Jio 84 days plan 329 plan, Jio 395 plan for 84 days

Jio का 1199 रुपये वाला प्लान Jio recharge plan only calling, Jio unlimited calling plan without data for 84 days, Jio recharge plan 2024 list for 84 days 5G

प्लान में 84 दिनों की वैधता मिलती है जहां कंपनी हर रोज 3 जीबी इंटरनेट डाटा मुहैया करा रही है। इसके साथ ही नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा के साथ-साथ हर दिन 100 एसएमएस और जियो ऐप्स की सुविधा मिलती है।

Jio का 1,799 रुपये वाला प्लान

इस प्लान के साथ ग्राहकों को प्रतिदिन 3 जीबी डाटा ऑफर कर रही है। वहीं, इसकी वैलिडिटी 84 दिन की है। वहीं, रिचार्ज में फ्री कॉलिंग के अलावा इसमें डेली 100 एसएमएस का लाभ भी मिलेगा। इसके अलावा प्लान में Netflix बेसिक का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

जियो एंटरटेनमेंट प्लान

JioTV PREMIUM Plan: Jio के इस प्लान की वैधता 175 रुपये है, जिसमें 28 दिन की वैधता के साथ 10जीबी का डाटा मिलता है। वहीं, इस प्लान में कुल 12 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जिसमें Sony LIV, ZEE5, JioCinema प्रीमियम और Chaupal जैसी ओटीटी ऐप्स शामिल हैं।

Netflix Basic Plan: इस प्लान की कीमत 1799 रुपये है, जिसमें प्रतिदिन 3 जीबी डाटा ऑफर कर रही है। वहीं, इसकी वैलिडिटी 84 दिन की है। वहीं, रिचार्ज में फ्री कॉलिंग के अलावा इसमें डेली 100 एसएमएस का लाभ भी मिलेगा। इसके अलावा प्लान में Netflix बेसिक का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Netflix Mobile Plan: इस प्लान की कीमत 1299 रुपये है, जिसमें प्रतिदिन 2 जीबी डाटा ऑफर कर रही है। वहीं, इसकी वैलिडिटी 84 दिन की है। वहीं, रिचार्ज में फ्री कॉलिंग के अलावा इसमें डेली 100 एसएमएस का लाभ भी मिलेगा। इसके अलावा प्लान में Netflix मोबाइल का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Prime Video Mobile Edition: इस रिचार्ज की कीमत 1029 रुपये है, जिसमें Prime Video मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ ही डेली 2जीबी डाटा और 84 दिन की वैधता ऑफर कर रही है। वहीं, रिचार्ज में फ्री कॉलिंग के अलावा इसमें डेली 100 एसएमएस का लाभ भी मिलेगा।

FANCODE Plan: इस प्लान की कीमत 3999 रुपये जिसमें 365 days है। इतना ही नहीं प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 SMS डेली और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन और डेली 2.5जीबी डाटा मिलता है। साथ ही प्लान में FanCode सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

JioSaavn Pro: इस रिचार्ज की कीमत 889 रुपये है, जिसमें जियोसावन प्रो सब्सक्रिप्शन के साथ ही डेली 1.5जीबी डाटा और 84 दिन की वैधता ऑफर कर रही है। वहीं, रिचार्ज में फ्री कॉलिंग के अलावा इसमें डेली 100 एसएमएस का लाभ भी मिलेगा।

JioSaavn Pro: रिलायंस जियो का 329 रुपये वाला प्लान मुफ्त JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। यह प्लान महज 28 दिनों की वैलिडिटी से लैस है। इसमें डेली 1.5GB डाटा और डेली 100 SMS मिलते हैं।

 

Tags:    

Similar News