Jio Recharge Plan 2024: बड़ा ऐलान! जियो के 45 करोड़ यूजर्स को लेकर अपडेट, आज आखिरी मौका! फ्री 10GB डेटा 10 OTT ऐप सब्सक्रिप्शन बहुत कुछ

जियो की तरफ से सस्ते में रिचार्ज का ऑफर दिया जा रहा है।;

Update: 2024-09-10 12:06 GMT

Jio Recharge Plan 2024, Jio Recharge Offer, Jio recharge plan 2024 1 Month, Jio recharge plan 2024 free, Jio new plan 2024 List price, Jio recharge plan 2024 5G:  जियो की तरफ से सस्ते में रिचार्ज का ऑफर दिया जा रहा है। यह एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है, जिसका लुत्फ आज रात 12 बजे तक उठा पाएंगे। इस ऑफर में सालाना और तिमाही जियो रिचार्ज प्लान को पेश किया गया है।

जियो ने कंपनी के 8 साल पूरे होने के मौके पर एनिवर्सरी ऑफर निकाला था, जो आज 10 सितंबर 2024 को खत्म हो रहा है। इस ऑफर में 700 रुपये तक के बेनिफिट्स का लुत्फ उठाया जा सकेगा। इसमें 3599 रुपये वाला एनुअल रिचार्ज प्लान शामिल किया गया है।

मिलेंगे ये एक्स्ट्रा बेनिफिट्स Jio recharge plan 2024 list for 84 days, Jio recharge plan 2024 unlimited calls, New Jio recharge plan 2024 July list, jio recharge plan 3-month

अगर आप इन तीनों में से किसी भी एक रिचार्ज प्लान को कराते हैं, तो 28 दिनों के लिए 10 OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन और 10 जीबी डेटा का लुत्फ उठा पाएंगे। साथ ही तीन माह के लिए Zomato गोल्ड मेंबरशिप हासिल कर पाएंगे। इसके अलावा 500 रुपये की कीमत के Ajio वाउचर मिलेंगे।

Jio Rs 899 plan

यह एक प्रीपेड प्लान हैं, जो 90 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें कुल 200 GB मिलेगा। मतलब रोजाना के हिसाब से 2GB डेटा के साथ 20 GB डेटा बोनस मिलेगा। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ रोजाना 100 SMS की सुविधा मिलेगी।

Jio Rs 999 plan

यह भी एक प्रीपेड प्लान है, जिसमें यूजर्स को 98 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। साथ ही कुल 196 GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। यह प्लान रोजाना 2 GB डेटा के साथ आता है। साथ ही जियो के 899 प्लान की तहत अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS का लुत्फ उठा पाएंगे।

Jio Rs 3599 Plan

यह एक लॉन्ग टर्म प्लान है। इस प्लान में सालभर यानी 365 दिनों की वैधता मिलती है। इस दौरान रोजाना 2.5 जीबी डेटा के हिसाब से कुल 912.5 जीबी डेटा का लुत्फ उठा पाएंगे। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 100 SMS ऑफर किये जाएंगे।

Tags:    

Similar News