Jio Recharge Online Prepaid: 44 करोड़ यूजर्स को Unlimited Calling, सुपरफास्ट इंटरनेट समेत सबकुछ फ्री

Jio Recharge Online Prepaid in Hindi, jio recharge plan, jio recharge postpaid, jio recharge data plan: रिलायंस जियो के पोर्टफोलियो में कई सस्ते और किफायती रिचार्ज प्लान शामिल हैं.;

Update: 2024-04-01 07:29 GMT

Jio International Roaming Plans

jio recharge plan 3-month, jio phone recharge plan, jio recharge plan only calling, Jio Recharge Online Prepaid in Hindiदिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के पोर्टफोलियो में कई सस्ते और किफायती रिचार्ज प्लान शामिल हैं. जियो अपने कस्टमर्स के लिए अक्सर सस्ते प्लान (Jio Cheapest Recharge Plans) लेकर आता है. ऐसे में अगर आप जियो यूजर हैं और किसी बजट फ्रेंडली रिचार्ज प्लान की तलाश में है तो आपके लिए खबर जरूरी है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही प्लान्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं। ये नए प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं।

Jio ने अपने रिचार्ज प्लान को अलग-अलग हिस्सों में डिवाइड किया है। इसमें हर यूजर का पूरा ध्यान रखा गया है। सालाना प्लान, डेटा पैक्स, नो डेली लिमिट, एंटरटेनमेंट प्लान, 5जी अपग्रेड प्लान के विभाजित हुए प्लान को आप अपने हिसाब से सिलेक्ट कर सकते हैं। ऐसे में आपके लिए ये अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं, लेकिन आपको पहले इसको लेकर डिसाइड करना होगा।

जियो का 1,198 का प्लान Jio recharge online prepaid hindi 84 days, Jio recharge online prepaid hindi for 1 month, Jio recharge online prepaid hindi 365 days, Jio recharge online prepaid hindi code

1,198 का ऐसा प्लान है जिसे लोग काफी पसंद करते हैं। ये प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। साथ ही इसमें कुल 168GB डेटा दिया जाता है। 2 जीबी प्रतिदिन के हिसाब से डेटा दिया जाता है जो फास्ट इंटरनेट की सुविधा के साथ आता है। इसके अलावा ये प्लान Unlimited Voice Calling का ऑप्शन भी देता है। 100 SMS रोजाना दिए जाते हैं। जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होते हैं। बात OTT की करें तो इसमें Sony LIV, Zee5, Lionsgate Play, Discovery+, Sun NXT समेत कई अन्य बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News