Jio Recharge Offers Today: Mukesh Ambani ने खेला रातो-रात नया दांव, पहले महंगा किया Jio का प्लान अब ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा...

Jio Recharge Offers Today 2024, jio recharge offers today 84 days: Mukesh Ambani की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने कीमतें बढ़ाईं.;

Update: 2024-08-20 06:46 GMT

Jio Recharge Offers Today, Jio recharge plan 2024, Jio recharge Offer number, Jio recharge plans 1 Month, jio recharge plan 3-month, Jio recharge offers free, Jio Phone recharge plan, Jio recharge 49, Jio recharge Voucher free: Mukesh Ambani की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने कीमतें बढ़ाईं. इसके बाद लगे हाथों Airtel ने भी टैरिफ प्लान्स महंगे कर दिए. बढ़ोतरी के बाद मुकेश अंबानी का एक दांव एयरटेल पर भारी पड़ गया.

सबसे पहले जाने-माने बिजनेसमैन और एशिया के सबसे अमीर आदमी Mukesh Ambani की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने कीमतें बढ़ाईं.

जियो का यूजर बेस 48 करोड़ का है तो वहीं, एयरटेल यूजर्स की संख्या 38 करोड़ है. दोनों कंपनियां यूजर्स को 249 रुपये की बराबर कीमत पर रिचार्ज प्लान ऑफर करती हैं.

दोनों कंपनियों के प्लान की कीमत एक जैसी है इसलिए पहले देखने में तो दोनों प्लान एक जैसे ही लगते हैं. दोनों में 1GB रोजाना डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS मिलते हैं.

जियो के प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है, जबकि एयरटेल का प्लान 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. यानी जियो में 4 दिन ज्यादा मिलते हैं और कुल मिलाकर 4GB डेटा ज्यादा भी मिलता है. इससे जियो उसी कीमत पर ज्यादा फायदा दे रहा है. 

Tags:    

Similar News