Jio Recharge Offers Free: 3 जुलाई के बाद महंगे रिचार्ज के साथ 45 करोड़ यूजर्स को मिलेगी 1 साल तक ये फ्री सुविधा, जाने Big Update
Jio ने यूजर्स को तोहफा दिया है और प्लान की कीमत बढ़ाने के साथ दो ऐप्ल का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलने वाला है।;
jio recharge offers, free recharge jio spin online, jio toll free number, jio new recharge plan, jio recharge offers free, jio recharge plan 2024: Jio ने यूजर्स को तोहफा दिया है और प्लान की कीमत बढ़ाने के साथ दो ऐप्ल का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलने वाला है। इससे यूजर्स को करीब 600 रुपए का फायदा होने वाला है। आप भी इसका आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
jio new recharge plan, jio new recharge plan 2024, reliance jio recharge, jio recharge plan, Jio Recharge Plan Hike , Jio New Plan , Jio New app , JioSafe , JioTranslate , Reliance Jio Recharge Plan , Reliance Jio Recharge Plan 2024
Jio Safe का अभी फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है, लेकिन आपको बाद में इसे खरीदना होगा और इसके लिए 199 रुपए प्रति माह के हिसाब से चार्ज किया जाएगा। ऐसे में कहा जा सकता है कि सिक्योर कॉलिंग, मैसेजिंग और फाइल ट्रांसफर के लिए ये काफी अच्छा ऑप्शन साबित होने वाला है। इस ऐप में पर्सनल और बिजनेस कम्युनिकेशन के लिए सिक्योरिटी प्रोवाइड करवाई गई है। साइबर थ्रेट से बचने के लिए इस ऐप को लाया गया है।
Jio Translate-
Jio Translate ऐप भी काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इसमें AI-पावर्ड मल्टी-लिंग्वल कम्युनिकेशन टूल दिया जाता है। इसके लिए हर महीने 99 रुपए का भुगतान करना होगा। इस ऐप की मदद से वॉयस कॉल्स, वॉयस मैसेज, टेक्स्ट और तस्वीरों के अलग-अलग भाषाओं को भी ट्रांसलेट कर सकते हैं। यानी कुल मिलाकर देखा जाए तो ये यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए डिजाइन की गई हैं।
एक साल के लिए फ्री-
जियो यूजर्स को एक साल तक इन ऐप्स के लिए कोई भुगतान नहीं करना होगा। दोनों ही ऐप्स को एक साल के लिए बिल्कुल फ्री दिया जा रहा है। ये ऑफर 298 रुपए प्रति माह का होने वाला है। क्योंकि इसके बाद आपको इन ऐप्स का सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा। हालांकि ये फैसले प्लान की कीमत बढ़ाने के साथ लिया गया है जो यूजर्स को थोड़ी राहत देने वाला है।
गूगल में सर्च हो रहे ये कीवर्ड्स
jio recharge offers, free recharge jio spin online, jio toll free number, jio new recharge plan, jio recharge offers free, jio recharge plan 2024, jio free recharge for 1 year, jio free recharge 2024, jio new recharge plan 2024, jio recharge plan 2024, reliance jio recharge, jio recharge plan, Jio Recharge Plan Hike , Jio New Plan , Jio New app , JioSafe , JioTranslate , Reliance Jio Recharge Plan , Reliance Jio Recharge Plan 2024 , Jio Tariff Plan , जियो के नए ऐप