Jio Recharge 395 Plan Details: 44 करोड़ Jio यूजर्स को बड़ा तोहफा, 395 रुपये में मिल रहा सबकुछ फ्री...
Jio Recharge 395 Plan Details, jio 395 plan for 84 days, jio 395 plan recharge online, jio recharge plan, jio recharge plan 3-month: Jio की तरफ से ग्राहकों को शानदार रिचार्ज प्लान दिए जा रहे है. इस प्लान में 395 रुपये में 3 माह की वैधता ऑफर की जाती है।;
jio recharge plan only calling, jio recharge 49, jio recharge plan 2024, Jio Recharge Plan 3-Month 1 GB: Jio की तरफ से ग्राहकों को शानदार रिचार्ज प्लान दिए जा रहे है. इस प्लान में 395 रुपये में 3 माह की वैधता ऑफर की जाती है। साथ ही कॉलिंग और मैसेजिंग के साथ डेटा की सुविधाएं मिलती हैं। बता दें कि जियो अकेली ऐसी कंपनी है, जो सबसे कम कीमत में रिचार्ज प्लान उपलब्ध कराती है।
रिलायंस जियो (Reliance Jio) के 395 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। इस प्लान में 6GB हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जाएगा। साथ ही 1000 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। मतलब यूजर्स पूरे 84 दिनों तक फ्री डेटा, कॉलिंग और मैसेजिंग का लुत्फ उठा पाएंगे।
पूरे 84 दिनों के लिए होगा डेटा
यह 6 जीबी डेटा पूरे 84 दिनों के लिए होगा। मतलब अगर आप चाहें, तो एक दिन में 6 जीबी डेटा खत्म कर लें। या फिर उसे पूरे 84 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें कि यह प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए नहीं है, जो रोजाना 1 से 2 जीबी डेटा की खपत करते हैं। हालांकि यह प्लान उन यूजर्स के लिए शानदार साबित हो सकता है, जो कि सेकेंड्री सिम को एक्टिवेट रखना चाहते हैं।
इस प्लान को रिचार्ज करने के लिए My Jio App डाउनलोड करना होगा। इसके बाद ऐप को लॉगिन करना होगा। इसके बाद आप 395 वाले प्लान को रिचार्ज कर सकते हैं।