Jio Prepaid Plan List 2024: Jio ने दिया यूजर्स को खुश! नए प्रीपेड प्लान्स लांच, यहां देखिए लिस्ट

Jio Prepaid Plan List 2024: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने एक से बढ़कर एक प्लान 2024 में लांच कर दिए है.;

Update: 2024-01-11 13:44 GMT

Jio Prepaid Plan List 2024: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने एक से बढ़कर एक प्लान 2024 में लांच कर दिए है. जियो के डेटा के साथ कालिंग सहित कई प्रीपेड पैन मिल रहे है. जिनका फायदा सीधे तौर पर ग्राहकों को मिल रहा है. 

Jio Rs 399 Prepaid Plan

रिलायंस जियो अपने 399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में और ज्यादा डेटा दे रहा है. अब आपको हर रोज 3GB की जगह 6GB डेटा मिलेगा, बिना किसी अतिरिक्त खर्च के. मानो आपको 61 रुपये का फ्री डेटा वाउचर मिल गया हो और ऊपर से, इस प्लान में JioTV, JioCinema, JioCloud और अनलिमिटेड 5G डेटा का मजा भी ले सकते हैं (अगर आपके पास 5G कवरेज और कम्पैटिबल फोन है तो). ये प्लान पूरे 28 दिनों का है, यानी आप एक महीने तक जुड़े रह सकते हैं.

Jio Rs 219 Prepaid Plan

219 रुपये वाला प्लान, जो थोड़े समय के लिए रिचार्ज करने वालों के लिए बेस्ट है, उसे भी डेटा बढ़ोतरी का फायदा मिल रहा है. इस प्लान में पहले से ही रोज 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS शामिल हैं, लेकिन अब जियो इसमें 2GB का और डेटा जोड़ रहा है, मानो जेब में 25 रुपये का सरप्राइज मिल गया हो. JioTV, JioCinema, JioCloud और जहां उपलब्ध हो वहां अनलिमिटेड 5G डेटा.


Tags:    

Similar News