Jio Postpaid Family Plan: मुकेश अम्बानी ने रातो-रात दिया 45 करोड़ ग्राहकों को गिफ्ट, रिचार्ज करने पर मिलेगी 3 सिम फ्री, Unlimited Calling
Jio Postpaid Family Plan 2024, Jio Postpaid Family Plan In Hindi, Jio Postpaid Family Plan In English: Jio अपने ग्राहकों के लिए नए नए प्लान लांच करता रहता है.;
Jio Postpaid Family Plan, Jio family plan 999, Jio family plan for 4 members, Jio postpaid plans, Jio postpaid family plan benefits, Jio postpaid plans 199, Jio family plan for 2 members, Jio postpaid plans in J&K, Jio family plan postpaid price: Jio अपने ग्राहकों के लिए नए नए प्लान लांच करता रहता है. हर कोई जियो के नए प्लान का इंतज़ार करता है. जैसा की आप लोग जानते है की जुलाई महीने में रिचार्ज प्लान में बढोत्तरी कर दी गई है. लेकिन जियो के फैमली प्लान की बता करे तो लम्बे समय से ये काफी ट्रेंड में भी रहते हैं तो चलिये आपको भी इनके बारे में जानकारी देते हैं.
Jio 399 Family Plan
Jio 399 Family Plan में आपको काफी अच्छे बेनिफिट्स मिलते हैं। ये पोस्टपेड प्लान आप खरीदेंगे तो 75GB Data दिया जाएगा। साथ ही इसमें 3 फैमिली सिम भी दिए जाएंगे जिनकी मदद से आप फैमिली मेंबर्स को कॉलिंग की सुविधा दे सकते हैं। कंपनी की तरफ से रोजाना 100 SMS की सुविधा भी दी जा रही है। साथ ही आप Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।
Jio 599 Postpaid Plan
ये प्लान ऐसे यूजर्स के लिए है जो ज्यादा डेटा प्लान वाला कोई रिचार्ज चाहते हैं। क्योंकि इसमें अनलिमिटेड डेटा की सुविधा दी जाती है जो यूजर्स को काफी फायदा दे सकता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। साथ ही जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। 100 SMS भी इसके साथ आपको मिल रहे हैं।
Jio 699 Family Plan
फैमिली प्लान की जब भी बात होती है तो इसका नाम सबसे आगे आता है। इसमें आपको 3 फैमिली सिम का ऑप्शन दिया जाता है। अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100GB Data दिया जाता है। हर महीने 5 जीबी प्रत्येक सिम पर एक्स्ट्रा मिलेगा। आप इसे अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। क्योंकि इसमें बेनिफिट्स भी सबसे अलग दिए जाते हैं जो इसे सबसे अलग बनाते हैं। आपके लिए ये सभी प्लान्स अच्छे ऑप्शन साबित होने वाला है। खासकर ऐसे यूजर्स के लिए जो कम कीमत में अच्छे प्लान्स की तलाश कर रहे हैं।