Jio One Year Recharge Plan 2024: 44 करोड़ जियो यूजर्स के लिए मुकेश अम्बानी ने लांच कर दिया तूफानी प्लान, 540GB डाटा के साथ सालभर सबकुछ फ्री....
Jio one year recharge plan 2024 hindi 365 days, Jio one year recharge plan 2024 hindi list: जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कम्पनी है. अपने ग्राहकों के बजट के अनुसार रिचार्ज प्लान्स जियो मार्केट में उतारता है.;
jio 1 year recharge plan 2024, Jio 1 year recharge plan validity, jio recharge plan list, Jio 1 year recharge plan for 84 days: जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कम्पनी है. अपने ग्राहकों के बजट के अनुसार रिचार्ज प्लान्स जियो मार्केट में उतारता है. जियो का इस्तेमाल 44 करोड़ से ज्यादा यूजर्स करते हैं। आज के लेख में हम आपको जियो के एक साल के प्लान के बारे में बताने जा रहे है. हम आपको एक शानदार प्लान की जानकारी देने वाले हैं।
ये है सबसे किफायती प्लान Jio 1 year recharge plan 2024 unlimited calls, jio 1 year plan 1,299, Jio one year recharge plan 2024 unlimited calls
रिलायंस जियो के जिस प्लान की हम बात कर रहे हैं वह 2545 रुपये का आता है। इस प्लान्स में मिलने वाले ऑफर्स सच में चौंकाने वाले हैं। इसमें आपको 336 दिन की लंबी वैलिडिटी मिलती है। यानी इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान को लेने बाद आपको करीब 11 महीने तक दूसरे रिचार्ज प्लान की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह प्लान एक ही बार में बार बार रिचार्ज के झंझट से भी छुटकारा दिला देता है।
मिलेगा 540GB डाटा jio recharge plan, jio recharge plan 3-month, jio recharge plan only calling, jio phone recharge plan
जियो के इस प्लान में ग्राहकों को वैलिडिटी के लिए कुल 540GB डेटा मिलता है। यानी आप हर दिन करीब 1.5GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। हाई स्पीड डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आप 64kbps की स्पीड से डेटा को इस्तेमाल कर सकेंगे। यह प्लान एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा का फ्री एक्सेस भी देता है।
कंपनी यूजर्स को हर दिन 100 SMS ऑफर करती है jio recharge data plan, Jio one year recharge plan 2024 hindi unlimited calls
अगर इस प्लान के दूसरे फायदे की बात करें तो इसमें कंपनी यूजर्स को हर दिन 100 SMS ऑफर करती है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है। इसमें ग्राहकों को जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।