Jio Income Offer 2023: Jio दे रहा है ये गजब Offer, हर दिन कमाएं ₹20000, फटाफट जाने FULL INFO
घर पर बैठकर हजारों (Jio jobs) रुपए कमाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए बस एक काम करना होगा.;
Jio Se Paise Kaise Kamaye || Jio Me Job Karke Paise Kaise Kamaye: आज के समय में हर कोई एक्स्ट्रा पैसा कमाना चाहते है. सैलरी के साथ आज हम आपको Jio Se Paise Kamane Ke Tarike बताने जा रहे है. यदि आप भी घर बैठे एक्स्ट्रा कमाई करने का सोच रहे है तो आपको ये मौका Reliance Jio का JioPOS Lite ऐप यूजर्स को पैसा कमाने का मौका देती है.
JioPOS Lite Se Paise Kaise Kamaye || JioPOS Lite Se Paise Kaise Kamaye
JioPOS Lite ऐप पर यूजर्स इसके जरिए प्रीपेड रिचार्ज पर कमीशन ले सकते हैं. यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. इसको आपको बस डाउनलोड करना है. अगर आप भी इस सर्विस का आनंद लेना चाहते हैं और घर पर बैठकर हजारों (Jio jobs) रुपए कमाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए बस एक काम करना होगा.
JioPOS Lite App Kya Hai
JioPOS Lite ऐप रिचार्ज करने का एक प्लेटफॉर्म है. यह MyJio App जैसा ही है. JioPOS Lite ऐप रिचार्ज करने पर कमीशन देती है.
ऐसे करे Jio POS Lite का इस्तेमाल ?
1. सबसे पहले आपको ऐप डाउनलोड करने की जरूरत है. गूगल प्ले स्टोर पर JioPOS Lite ऐप सर्च करें और इंस्टॉल करें.
2. इंस्टॉलेशन के बाद आपकी स्क्रीन पर कुछ एक्सेस के लिए मैसेज ब्लिंक होगा, उसको ओके कर दें. फिर जियो पार्टनर बनने के लिए अपना जियो नंबर और ईमेल आईडी से लॉगिन करें.
3. लॉगिन होने के बाद आपको ऐप के वॉलेट में 500, 1000 या 2000 रुपये एड करने होंगे.
4. इसके बाद आप रिचार्ज करेंगे तो उसका 4.16 परसेंट वापिस आ जाएगा.
5. इस ऐप में बैंक डिटेल्स नहीं मांगी जाती है, जो पैसा वापिस आएगा वो वॉलेट में एड हो जाएगा. इसका इस्तेमाल आप बाकी रिचार्ज के लिए भी कर सकते हैं.
6. ऐसे में आप घर बैठे हर दिन 10000 से लेकर 20000 रूपए तक की कमाई कर सकते है.