Jio Free Recharge For 1 Year: 45 करोड़ Jio यूजर्स की हुई मौज, फ्री में मिलेगा 365 दिन वाला रिचार्ज प्लान, फटाफट करे ये काम......

Jio Free Recharge For 1 Year 2024, Jio Free Recharge For 1 Year In Hindi, Jio Free Recharge For 1 Year In English: Jio के 45 करोड़ ग्राहकों के लिए एक बार फिर बड़ी खबर सामने आ गई है.;

Update: 2024-09-19 11:15 GMT

Jio free recharge for 1 year without data, Jio free recharge for 1 Year 2024, Jio free recharge code, Jio free recharge, Free recharge Jio spin online, Free recharge Jio for 1 month, Free 28 days recharge Jio, Jio 1 year plan 1299: Jio के 45 करोड़ ग्राहकों के लिए एक बार फिर बड़ी खबर सामने आ गई है.  करोड़ों यूजर्स को बड़ा सरप्राइज दिया है। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी यूजर्स को फ्री में 365 दिन वाला मोबाइल रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही है। कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस ऑफर की घोषणा है। जियो यूजर्स इस ऑफर का लाभ उठाकर पूरे साल भर के लिए रिचार्ज की झंझट से मुक्ति पा सकते हैं। यह ऑफर देश के सभी टेलीकॉम सर्किल के लिए है और खास तौर पर जियो के प्रीपेड यूजर्स इसका लाभ ले सकते हैं।

ये है ऑफर्स 

-Jio अपनी फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस को एक्सपेंड करने के लिए यूजर्स के लिए यह ऑफर पेश किया है।

-जियो यूजर्स को नया AirFiber का प्लान बुक करने पर फ्री मोबाइल रिचार्ज का लाभ मिल सकता है।

-जियो की वेबसाइट के मुताबिक, यूजर्स को फ्री में 3599 रुपये वाला ईयरली मोबाइल रिचार्ज प्लान ऑफर किया जाएगा। -यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें यूजर्स को डेली 2.5GB हाई स्पीड डेटा का भी लाभ मिलेगा।

ऐसे मिलेगा लाभ 

-Jio यूजर को कंपनी की वेबसाइट और My Jio ऐप के जरिए नया AirFiber बुक करना होगा।

-कंपनी ने एयर फाइबर ब्रॉडबैंड के लिए महज 50 रुपये का बुकिंग चार्ज रखा है।

-यही नहीं, यूजर्स को AirFiber फ्रीडम ऑफर के तहत 3 महीने वाले प्लान के साथ 30 प्रतिशत का डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है।

-जियो के एयर फाइबर का यह प्लान 2121 रुपये में मिलेगा।

-इसमें यूजर्स को 800 से ज्यादा डिजिटल टीवी चैनल, 13 से ज्यादा OTT ऐप्स और अनलिमिटेड Wi-Fi ( हर महीने 1000GB डेटा FUP लिमिट के साथ) मिलेगा।

3599 रुपये वाला प्लान

AirFiber बुक करने वाले यूजर्स में से लकी यूजर को फ्री में यह एनुअल प्लान मिलेगा। इस प्लान में डेली 2.5GB हाई स्पीड डेटा मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को फ्री में अनलिमिटेड 5G डेटा का भी लाभ मिलेगा। साथ ही, इस प्लान में डेली 100 फ्री SMS और पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर फ्री नेशनल रोमिंग का भी लाभ मिलता है।

Tags:    

Similar News