Jio Free Recharge 2024: 2016 के बाद जियो फिर लाया Free Offer, बिना पैसे दिए मिलेगा सबकुछ

Jio Free Recharge 2024: Jio अपने ग्राहकों के लिए 2016 के बाद एक बार फिर जबरदस्त प्लान लेकर आया है.;

Update: 2024-04-20 16:40 GMT

Jio Free Recharge 2024, jio free recharge for 1 year,  jio free recharge code, free recharge jio spin online: Jio अपने ग्राहकों के लिए 2016 के बाद एक बार फिर जबरदस्त प्लान लेकर आया है. जियो ने अपने ग्राहकों को शानदार प्लान देकर एक अलग पहचान बना ली है. आज हम कंपनी के कुछ ऐसे पोस्टपेड प्लान के बारे में बताएंगे जो आपको नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर करते हैं। यानी नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन आपको अलग से खरीदने की जरूरत नहीं होती है। आप इसकी मदद से ही लाभ उठा सकते हैं-

Jio 699 Postpaid Plan, jio free recharge postpaid, jio free recharge 2023, jio free recharge today, free recharge jio for 1 month

Jio का ये प्लान ऐसे यूजर्स की पहली पसंद रहता है जो कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट्स वाला प्लान खरीदना चाहते हैं। इसमें आपको 100GB Data दिया जाता है। इसमें 3 फैमिली सिम भी मिलती हैं। साथ ही हम सिम 5 जीबी मासिक भी दिया जाता है। इसके अलावा Amazon Prime Lite, Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।

Jio 1499 Postpaid Plan

ये रिचार्ज आपको ज्यादा बेनिफिट्स ऑफर करता है। इसमें नेटफ्लिक्स मोबाइल का सब्सक्रिप्शन तो दिया जाता है, साथ में अमेज़न लाइट, जियो टीवी का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। इसमें कुल 300 जीबी डेटा मिलता है। हालांकि इसमें एडिशनल सिम तो नहीं मिल रही है। बाकि अनलिमिटेज कॉलिंग और एसएसएस की सुविधा तो आपको दी ही जा रही है। आप इसे अपनी लिस्ट में आज ही शामिल कर सकते हो।

Tags:    

Similar News