Jio Free Recharge 1299: मुकेश अम्बानी ने दिया 44 करोड़ जियो ग्राहकों को धमाकेदार गिफ्ट, 1299 रुपये में अनलिमिटेड कॉल और डेटा, फ्री ऑफर्स..जानिए

1299 JIO Plan Free Recharge, 1299 Free recharge, 1299, 1299 Jio, 1299 Jio Free Recharge, 1299 Jio Recharge: अगर आप जियो यूजर्स हैं, तो आपके लिए हम एक ऐसा रिचार्ज प्लान बताने जा रहे हैं, तो जिसमें मात्र 1299 रूपए में कॉलिंग और डेटा का इंतजाम हो जाता है।;

Update: 2024-04-01 07:37 GMT

Jio Free Recharge 1299

Jio Free Recharge 1299, 1299 JIO Plan Free Recharge, Jio Free Recharge Plan 2024, JIO Recharge Plan 2024, Jio 1299 Plan: अगर आप जियो यूजर्स हैं, तो आपके लिए हम एक ऐसा रिचार्ज प्लान बताने जा रहे हैं, तो जिसमें मात्र 1299 रूपए में कॉलिंग और डेटा का इंतजाम हो जाता है। दरअसल यह जियो का जबरदस्त रिचार्ज प्लान है. इस प्लान में डेली फ्री डेटा और कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। अगर आप औसत डेटा यूजर्स हैं, तो जियो का 1299 रुपये वाला प्लान आपके लिए बेस्ट रहेगा। आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में डिटेल,,,,

अगर आप जियो के ग्राहक है तो बताते चले की Reliance Jio के 1299 रुपये वाले प्लान में कुल 24 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है और ग्राहक जियो ऐप्स का फ्री इस्तेमाल कर सकते हैं. Reliance Jio अपने ग्राहकों को उनके बजट के अनुसार रिचार्ज प्लान मुहैया कराता है. जियो ने बाजार में सस्ते दाम पर रिचार्ज प्लान उतारे है जो सभी को टक्कर देती है.

1,299 Rupees Jio Recharge Plan, Jio Free recharge For 1 year 2024, Free Recharge Jio Spin Online, Jio Free Recharge Code

जियो के 1,299 रुपये वाले पैक की वैलिडिटी 336 दिन है। इस प्लान में ग्राहकों को कुल 24 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है। इस डेटा के खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। जियो के इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर की जाती है। कंपनी इस प्लान में 3600SMS भी मुफ्त देती है।

Jio 3227 Plan Details, Jio Recharge, Jio Recharge Plan, Jio 1 Year Plan 1,299, Free Recharge Jio For 1 Year, Jio Free Data

जियो के इस सालाना रिचार्ज प्लान में जियो ऐप्स जैसे जियोसिनेमा, जियोटीवी, जियोन्यूज़, जियोसिक्यॉरिटी और जियोक्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी फ्री ऑफर किया जाता है। कपनी ने इस प्लान को अफॉर्डेबल प्लान की कैटिगिरी में रखा है।

जियो के 329 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है और इसमें 6 जीबी डेटा मिलता है। वहीं 129 रुपये वाले जियो प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है और इसमें 2 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है।

Tags:    

Similar News