Jio Free Data Code 2024: होली पर 44 करोड़ जियो यूजर्स की हुई बल्ले-बल्ले, IPL देखने के लिए फ्री डाटा चेक करें अपना ऑनलाइन ऑफर

JIO देश का सबसे बड़ा टेलीकॉम कंपनी है. जियो ने 2016 में एक से बढ़कर एक ऑफर्स देकर तबाही मच दी थी.

Update: 2024-03-22 04:24 GMT

Jio Free Data Code 2024, Jio Free 1GB Data Dial Code, Jio Free Data Code Today, Jio Free Data App: JIO देश का सबसे बड़ा टेलीकॉम कंपनी है. जियो ने 2016 में एक से बढ़कर एक ऑफर्स देकर तबाही मच दी थी. ऐसे सभी उपभोक्ता जो जियो का नेटवर्क इस्तेमाल करते है उनके लिए होली के पहले गुड न्यूज़ आ गई है. जियो के ग्राहकों के द्वारा पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं है आप बिना पैसे खर्च किए भी जिओ का डाटा मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं.

JIO कंपनी के तरफ से तरह-तरह के डाटा ऑफर टेलीकॉम कंपनियों द्वारा दिए जाते हैं. जियो आपके द्वारा आप फ्री में डाटा प्राप्त कर सकते हैं और इंटरनेट का आनंद प्राप्त कर सकते हैं. जिओ फ्री डाटा कैसे प्राप्त कर सकते हैं. आज के लेख में हम आपको इसके बारे में जानकारी देने जा रहे है.

Free 1GB Data Jio, Jio Free Data Today, How To Get Free Data In Jio By Calling, Free Jio Data Voucher, 2GB Free Data Jio, Free 20GB Data Jio, jio recharge plan in bihar, tata sky recharge, jio.com recharge, jio pos plus, jio bharat recharge plans, jio air fiber, airtel online recharge

रिलायंस जियो सब्सक्राइबर्स को होली के त्योहार और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) से पहले कंपनी ने बड़ा तोहफा दिया है। टेलिकॉम कंपनी का प्रीपेड प्लान अब 20GB अतिरिक्त डाटा ऑफर कर रहा है, जिसका फायदा मोबाइल डाटा की मदद से IPL मैच देखने वाले यूजर्स को मिलेगा। बता दें, IPL 2024 को फ्री में लाइव देखने का मौका JioCinema ऐप पर दिया जा रहा है।

Jio Free Recharge For 1 Year, Free Recharge Jio For 1 Month, How To Get Free Recharge In Jio, only call recharge in jio, jio customer care no, jio recharge 395 plan details

सब्सक्राइबर्स को 749 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में 2GB डेली डाटा मिलता है। इसके अलावा सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भेजने का विकल्प भी मिल जाता है। यह प्लान जियो फैमिली के ऐप्स (JioTV, JioCinema और JioCloud) का ऐक्सेस देता है और इसमें पूरे 90 दिनों की वैलिडिटी का फायदा मिलता है।

क्रिकेट ऑफर के साथ यह प्लान 20GB एक्सट्रा डाटा दे रहा है। इस तरह कुल वैलिडिटी पीरियड में कुल 200GB (180GB+20GB) डाटा मिल जाता है। इस अतिरिक्त 20GB डाटा को यूजर्स जब चाहें, तब इस्तेमाल कर सकते हैं और यह डेली डाटा खत्म होने के बाद काम आएगा।

Tags:    

Similar News