Jio Free Calling And Data 2022: आकाश अंबानी का ऐलान, Jio Store में फ्री मिल रही सिम, अब ले फ्री कालिंग और डेटा का मजा
Jio Free Calling And Data 2022: आकाश अंबानी का ऐलान, Jio Store में फ्री मिल रही सिम, अब ले फ्री कालिंग और डेटा का मजा ! Announcement of Akash Ambani, getting free SIM in Jio Store, now enjoy free calling and data;
Jio Postpaid Plan इन दिनों मार्केट में बवाल मचाया हुआ है. जियो पोस्टपेड प्लान में इन दिनों Unlimited Calls, Data तक मिल रहा है. आज हम आपको ऐसे ही शानदार प्लान के बारे में बताने जा रहे है.
Jio 999 Postpaid Plan
Jio 999 Postpaid Plan में Unlimited Calls और Data मिलता है। Jio इस प्लान को खरीदने पर 200GB Data देता है। साथ ही इसमें Unlimited Voice Calls और SMS की सुविधा देता है। इस प्लान में Netflix, Amazon Prime और Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इस प्लान में 200GB Data Rollover की सुविधा भी मिलती है। Family Plan के तहत इसमें 2 Additional Sim Cards भी मिलते हैं। यानी इसके लिए आपको अलग से भुगतान करने की जरूरत नहीं है।
Jio 1499 Postpaid Plan
Jio 1499 Postpaid Plan में 300GB Data मिलता है। साथ ही इसमें Unlimited Voice और SMS की सुविधा भी मिलती है। इस प्लान में Netflix, Amazon Prime और Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। इस प्लान में परिवार के अन्य सदस्यों के लिए Add-On सुविधा मिल रही है। लेकिन इस प्लान में 500GB Data Rollover की सुविधा भी मिलती है। इस प्लान को खरीदने पर USA और UAE में Voice Calling की सुविधा भी मिलती है।
Jio 799 Postpaid Plan
Jio 799 Postpaid Plan में 150GB Data दे रहा है। इसमें Unlimited Voice और SMS की सुविधा मिल रही है। साथ ही इस रिचार्ज में Netflix, Amazon Prime और Diney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसमें 200GB Data Rollover की सुविधा भी मिल रही है। साथ ही इसमें परिवार के अन्य सदस्यों के लिए 2 Additional SIM भी मिलती है। इन सभी प्लान्स को आप किसी भी जियो स्टोर से आसानी से खरीद सकते हैं। इन प्लान्स को खरीदने से पहले एक फॉर्म भरना होगा जो स्टोर से ही मिल जाएगा।