Jio Free 1GB Data Miss Call Number: जियो ग्राहकों को सिर्फ मिस कॉल देने से मिलेगा फ्री में 1GB डाटा, जानें पूरा ऑफर
Jio Free Data Miss Call Number, Jio Emergency Data Loan, Emergency Data Loan: Jio के ऑफर के बाद अब हर कंपनी सस्ते से सस्ता ऑफर यूजर्स को देने के लिए रेस का हिस्सा बन गई है।;
Jio Me Free Data Kaise Paye, Jio Free Data Dial Code Today, Jio 1GB Free Data Number: Jio के ऑफर के बाद अब हर कंपनी सस्ते से सस्ता ऑफर यूजर्स को देने के लिए रेस का हिस्सा बन गई है। जहां एक ओर BSNL, Airtel और VI अपने ग्राहकों के लिए सस्ते और शानदार प्लान्स दे रही है. वही दूसरी तरफ जियो अपने ग्राहकों के लिए किसी भी हद तक गुजरने के लिए तैयार है. दरअसल जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक ऐसा प्लान निकाला है जिसमें एक मिस कॉल देने पर यूजर्स को 1GB फ्री में मिल जायेगा.
Jio Recharge Now and Pay Later
दरअसल, जियो की इमरजेंसी डेटा लोन सर्विस के अंतर्गत Recharge Now and Pay Later (रिचार्ज अभी करें, पैसे बाद में चुकाएं) की सुविधा दी जाती है। जियो के इमरजेंसी डेटा लोन की सुविधा प्रीपेड ग्राहकों के लिए है। एक यूजर अधिकतम 5 बार इस लोन को लेकर सकता है। हर बार ग्राहकों को 1 जीबी डेटा दिया जाएगा, जिसकी कीमत 11 रुपये प्रति जीबी होगी। तो आइए जानते हैं इस डेटा को आप किस तरह पा सकते हैं।
जियो फ्री इमर्जेन्सी डाटा लोन Jio 1 GB Emergency Data Loan, jio free data dial code today, jio free data miss call number, Jio free 1gb data miss call number india, jio free data code 2024, jio free data spin, jio free data app
>> अपने स्मार्टफोन पर MyJio ऐप खोलें और टॉप-लेफ्ट में मौजूद Menu पर जाएं।
>> मोबाइल सर्विस के तहत 'Emergency Data Loan' को चुनें और Proceed पर क्लिक करें।
>> 'Get emergency data' ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
>> इमरजेंसी डेटा लोन पाने के लिए Activate now पर क्लिक करें।
>> इस तरह आपको 1 जीबी डेटा मिल जाएगा।
ध्यान देने वाली बात यह है कि इमरजेंसी डेटा लोन तभी लिया जा सकता है, जब आपकी वर्तमान डेटा लिमिट खत्म हो गई हो। 1 जीबी डेटा के 11 रुपये का भुगतान ग्राहक माय जियो ऐप या अपने नंबर पर मेन बैलेंस का रिचार्ज कराने के बाद कर सकता है। इसमें मिलने वाला डेटा की वैलिडिटी आपके बेस प्लान पर निर्भर करेगी।