Jio Bharat Phone Price: ₹999 के जियोभारत फोन को लेकर BIG Update, ग्राहक तुरंत ध्यान दे
jio bharat phone 999, jio bharat phone v2 Price, JIO Bharat Phone 5G Price;
JIO Bharat Phone 5G Price: जियोभारत फोन (Jio Bharat Phone) की बिक्री मार्केट में शुरू हो चुकी है. यह एक बेहद शानदार 4G स्मार्टफोन है. Jio Bharat Phone में upi समेत कई सुविधाएं मिल रही है. JIO Bharat Phone की कीमत 999 रुपये है.
4G फोन की सेल (Jio Bharat 4G Phone Sale)
Jio Bharat 4G Phone की बिक्री शुरू हो चुकी है. इस स्मार्टफोन को आप रिलायंस डिजिटल स्टोर, जियो रिटेल आउटलेट और दूसरे रिटेल स्टोर (Reliance Digital Store, Jio Retail Outlet and other retail stores) से खरीद खरीद सकते है.
Jio Bharat Phone Recharge Plan | Jio Bharat Phone Recharge Plan List
Jio Bharat Phone की मार्केट में कीमत मात्र 999 रूपए है. इस फ़ोन के लिए आपको बस 123 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. ऐसे में फोन की कीमत 1,122 रुपये हो जाती है।
jio bharat phone specifications
-जियो भारत फोन का वजन मात्र 71 ग्राम है।
-इसमें एचडी वॉयस कॉलिंग, एफएम रेडियो, 128 जीबी का एसडी मेमरी कार्ड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
-फोन में 4.5 सेंटीमीटर की टीएफटी स्क्रीन दी गई है। फोन के रियर में 0.3 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है।
-फोन में 1000 mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही फोन में 3.5 mm का हेडफोन जैक दिया गया है।
-फोन में जियोसिनेमा सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
-साथ ही जियो-सावन का भी मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
-फोन से ग्राहक जियो-पे से यूपीआई लेनदेन कर पाएंगे।
-फोन 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा।
जियो भारत प्लान (Jio Bharat V2 Recharge Plan)
जियो भारत V2’ का मासिक प्लान (Jio Bharat V2 Monthly Plan) भी सबसे सस्ता है। इसके लिए ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान के लिए 123 रु चुकाने होंगे। इस प्लान में यूजर्स को 14 जीबी 4जी डेटा देगी। मतलब आधा जीबी प्रति दिन के हिसाब से मिलेगा।