Jio Bharat 4G phone: जियोभारत 4G ने मार्केट में मचाया बवाल! ग्राहकों को 56 दिनों तक Unlimited Calling और डेटा...

Jio Bharat 4G phone In Hindi, Jio Bharat 4G Phone Price: जियोभारत 4G फीचर फोन के लिए पेश किया गया है।;

Update: 2024-08-16 06:22 GMT

Jio Bharat 4G Phone, Jio Bharat phone 5G, Jio Bharat phone price, Jio phone 4G, Jio Bharat V2, Jio Bharat B1, Jio phone 1500, Jio Phone, Jio Bharat plan: जियोभारत 4G फीचर फोन के लिए पेश किया गया है। जियो का नया प्लान 234 रुपये में आता है। जियोभारत के 234 रुपये वाले प्लान में कुल 28GB डेटा ऑफर किया जाता है। मतलब रोजाना के हिसाब से 500MB डेटा दिया जाएगा।

जियोभारत के 234 रुपये वाले प्लान को मिड-बजट प्लान कहा जा रहा है, क्योंकि इससे पहले जियोभारत फीचर फोन के लिए दो रिचार्ज प्लान को 123 रुपये और 1234 रुपये में पेश किया जा रहा है।

123 रुपये वाला प्लान

बताते चले की 123 रुपये वाला प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में कुल 14GB जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसमें भी डेली 500MB डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 28 दिनों के लिए SMS की सुविधा मिलती है। साथ ही कॉम्लीमेंट्री तौर पर JioSaavn और JioCinema का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।

1234 रुपये वाला प्लान

JioBharat का 1,234 रुपये वाला प्लान एक एनुअल प्लान है, जो 336 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें रोजाना के 500MB डेटा के हिसाब से 168GB डेटा मिलता है। यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 28 दिनों के लिए SMS की सुविधा के साथ आता है। इस प्लान में भी जियोसावन और जियो सावन का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Tags:    

Similar News