JIO 84 Days Free Unlimited Calling And Data 2023 | मानसून आते ही मची लूट, ग्राहकों को हर रोज अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2 GB डाटा पूरे 84 दिनों तक सब फ्री?
JIO 84 Days Free Unlimited Calling And Data 2023: इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 2 जीबी डेटा का उपयोग करने की सुविधा प्रदान की जाती है यानी कुल 168 जीबी दिया जाता है.;
JIO 84 Days Free Unlimited Calling And Data 2023: Jio अपने ग्राहकों के लिए मानसून में ऑफर्स की बरसात लेकर आया है. JIO देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है. जियो में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ जोरदार इंटरनेट की सुविधा भी मिलती है और इन प्लान्स की कीमत सबसे कम रहती है. जियो अपने ग्राहकों के लिए अभी शानदार प्लान लाया है. जिसमें ग्राहकों को 84 दिनों तक फ्री इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा मिलेगी.
Jio Recharge Plan | Jio 3 Month Recharge 2023 | Jio 84 Days Free Recharge | Jio Free Data Recharge
हम बात कर रहे हैं इसकी कीमत 719 रुपये है, जिसमें 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान का उपयोग करके जियो उपभोक्ता अपनी सारी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 2 जीबी डेटा का उपयोग करने की सुविधा प्रदान की जाती है यानी कुल 168 जीबी दिया जाता है. यूजर्स असीमित 5G डेटा का उपयोग कर सकते हैं. अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी इस प्लान में दी जाएगी जो 84 दिनों के लिए वैध होगी.
Jio 84 Days Recharge || Jio Unlimited Calling And Data || Jio Recharge Offer
Jio के इस प्लान के तहत जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, जिओ सिक्योरिटी और जिओ क्लाउड का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी प्रदान किया जाएगा. करीबन 3 महीने की वैलिडिटी मिल जाती है जो आपको हर महीने रिचार्ज करवाने के झंझट से छुटकारा तो देगी ही साथ ही साथ आपको इंटरनेट और कॉलिंग के बारे में भी सोंचने की जरूरत नहीं पड़ेगी.