Jio 5G Smartphone: जियो लाएगा सबसे सस्ता 5G मोबाइल, जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Jio 5G Mobile Price: ऐसी उम्मीद है कि jio 5G Mobile की कीमत 12 हज़ार रुपए के करीब होगी;
Jio 5G Smartphone Price: रिलायंस जियो (Jio) जल्द ही भारत में अपना सबसे सस्ता 5G मोबाइल लाने वाला है. Jio 5G Mobile को भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन (Cheapest 5G Smartphone)माना जा रहा है. कंपनी ने बताया कि Jio 5G Mobile को लेकर तेजी से काम चल रहा है. Jio 5G Smartphone को Reliance और Google मिलकर बना रहे हैं.
देश में जल्द 5G इंटरनेट सर्विस शुरू होने वाली है, ऐसे में Jio भी अफोर्डबल 5G मोबाइल पेश करने वाला है. Jio ने 15 अगस्त 2022 से भारत में अपनी 5G Internet Service शुरू करने का एलान भी किया है. यानी 15 अगस्त से लोगों को स्लो इंटरनेट से भी आज़ादी मिल गई है।
जियो 5G मोबाइल के स्पेसिफिकेशन्स
Jio 5G Mobile Specifications
- Jio 5G Mobile Display: Jio Phone 5G में 6.5 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले और 1600 x 720 का रिसोल्यूशन मिल सकता है
- Jio Phone 5G Processor: स्नैपड्रैगन 480 5G SoC
- Jio Phone 5G Storage: 4/32 GB
Jio Phone 5G Features
इस फोन में फ्रंट कैमरा 13MP और बैक में ड्यूल कैमरा सेंसर मिल सकता है, जिसमे 2MP का मैक्रो लेंस और 8MP का कैमरा हो सकता है. इस फोन में OS वही हो सकता है जो हर Android मोबाइल में होता है. लेकिन Google ने खास Jio के लिए एंड्राइड का अलग वर्जन बनाया जिसका इस्तेमाल इस स्मार्टफोन में होगा.
Jio Phone 5G की कीमत
Jio Phone 5G Price: इस मोबाइल की कीमत 12 हज़ार के आसपास हो सकती है
Jio Phone 5G कब लॉन्च होगा
Jio Phone 5G Launch Date: गूगल और जियो फ़िलहाल इस 5G मोबाइल को डेवलप करने में जुटे हुए हैं. ऐसी उम्मीद है कि साल के आखिर तक या फिर नए साल की शुरुआत में Jio Phone 5G लॉन्च हो जाएगा