Jio 5G Recharge Plans List: करोड़ों JIO यूजर्स को रातोरात लगा तगड़ा झटका, फिर महंगे हुए 19 प्लान, जारी हुई अपडेट लिस्ट...

Jio 5G Recharge Plans List 2024: जियो ने अपने करोड़ों ग्राहकों को रातोरात तगड़ा झटका दे दिया है.;

Update: 2024-08-24 08:21 GMT

Jio 5G Recharge Plans List, Jio 5G Recharge Plans List Hindi, Jio 5G Recharge Plans List 2024, Jio recharge plan 2024, Jio 5G SIM recharge plan: जियो ने अपने करोड़ों ग्राहकों को रातोरात तगड़ा झटका दे दिया है.  जियो ने अपने सभी कंपनी के प्लान महंगे कर दिए हैं। प्रीपेड प्लान के साथ पोस्टपेड प्लान की भी कीमत बढ़ाई है। 

जियो ने अपने रिचार्ज प्लान में 3 जुलाई से बढोत्तरी कर दिए है.  सालाना प्लान पर भी 340 रुपये से 600 रुपये बढ़े हैं। 1559 रुपये वाला प्लान 3 जुलाई से 1899 रुपये में मिलेगा। वहीं 2999 रुपये वाला प्लान 600 रुपये बढ़कर 3599 रुपये का हो गया है।

कंपनी ने अपने डेटा वाले प्लान भी महंगे किए हैं। 15 रुपये वाला प्लन अब 19 रुपये में मिलेगा। इसमें 1 GB डेटा मिलता है। 25 रुपये वाला 29 में और 61 रुपये वाला 69 रुपये में मिलेगा। 25 रुपये वाले में 2 GB और 61 रुपये वाले में 6 GB डेटा मिलता है।



सालाना प्लान पर भी 340 रुपये से 600 रुपये बढ़े हैं। 1559 रुपये वाला प्लान 3 जुलाई से 1899 रुपये में मिलेगा। वहीं 2999 रुपये वाला प्लान 600 रुपये बढ़कर 3599 रुपये का हो गया है।

Tags:    

Similar News