Jio 5G Launch Date: कब लॉन्च होगा जियो 5जी, Jio 5G Recharge Plan क्या होंगे?

Jio 5G Pack Price: Jio 5G कब लॉन्च होगा, jio 5G Recharge Pack Price क्या होगी सब मालूम पड़ जाएगा;

Update: 2022-08-20 09:11 GMT

Jio 5G Recharge Pack Price: भारत में जल्द 5G सर्विस (5G Service India) लॉन्च होने वाला है. इंडिया में 5G शुरू करने वाली सबसे पहली टेलिकॉम कंपनी Jio होने वाली है. Jio 5G को लेकर जल्द बड़ी घोषणा करने वाली। जहां Jio 5G Data Recharge Plan सहित Jio 5G Monthly Recharge Pack के बारे में लोगों को मालूम हो जाएगा 

इसी महीने Jio 5G का AGM होने वाला है. इसी दौरान कंपनी Jio 5G Recharge Plan की घोषणा कर सकती है. Jio ने 15 अगस्त को 5G लॉन्च करने की बात कही थी वहीं Airtel 5G भी अगस्त से शुरू होने वाला था. भारत की पब्लिक को 5G Internet Service का काफी दिनों से इंतज़ार है और वह इंतज़ार इसी महीने खत्म हो सकता है।  

कब लॉन्च होगा Jio 5G 

When Jio 5G Will Launch: एयरटेल Airtel 5G और जियो Jio 5G को अगस्त में शुरू करने वाले हैं. दोनों में से पहले कौन 5G लॉन्च कर पाएगा यह जल्द ही पता चल जाएगा। लेकिन दोनों कंपनियों ने 5G Launch की तरीक नहीं बताई है. 

Jio 5G Recharge Plans 

Airtel 5G Recharge Plans: Jio 5G Recharge Plan के बारे में कंपनी जल्द घोषणा करने वाली है, इसी के साथ एयरटेल भी Airtel 5G Recharge Pack के बारे में अनाउंसमेंट कर देगी। 29 अगस्त को RIL की AGM यानी एनुअल जनरल मीट है और इसी दिन Jio 5G Recharge Plans के बारे में खुलासा हो सकता है. Jio 5G ने बताया है कि देश के 1 हज़ार शहरों में Jio 5G Coverage पहुंच चुका है. 

बता दें कि 5G India में सबसे पहले सर्विस देश के 13 बड़े शहरों में होगी और उसके बाद अन्य शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों तक इसकी रीच बढ़ा दी जाएगी। 

Tags:    

Similar News