Jio 1559 Plan Details: जियो ने मचाई तबाही, पूरे साल के लिए Unlimited Calling, Data

jio 1559 plan details in hindi, jio 1559 plan details 5g unlimited data: रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए 1559 रुपए वाला प्लान लेकर आई है.;

Update: 2024-04-29 18:03 GMT

jio 1559 plan discontinued, jio recharge plan: रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए 1559 रुपए वाला प्लान लेकर आई है. ये प्लान आपको काफी ज्यादा पसंद आ सकता है. ये प्लान काफी फायदेमंद साबित हो सकता है जो कम कीमत में Unlimited Calling, Data और SMS का आनंद लेना चाहते हैं. 1559 रुपए वाले रिचार्ज प्लान को खरीदने के बाद आपको कितना डेटा मिलेगा।

Jio 1559 Plan Details, Jio 1559 plan hindi validity, Jio 1559 plan hindi pdf, Jio 1559 plan hindi price, jio 155 plan details in hindi

इस प्लान में आपको पूरे साल के लिए Unlimited Calling की सुविधा मिलती है। साथ ही ऐसा ही इस प्लान 24GB Data दिया जाता है जो पूरे साल के लिए वैलिड होता है। इस प्लान में 3600 SMS की सुविधा भी मिलती है। ये प्लान 336 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसे कंपनी ने Annual Plan का नाम दिया है। डेटा और वॉयस कॉलिंग के अलावा इस अर्फोडेबल प्लान के साथ आपको कुल 3600 एसएमएस भी दिए जाएंगे. डेटा लिमिट पूरी होने के बाद स्पीड लिमिट कम होकर 64 Kbps कर दी जाएगी.

1559 रुपए वाले इस प्रीपेड प्लान के साथ आपको जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस दिया जाएगा.

Tags:    

Similar News