Jio 149 Plan Details: मुकेश अम्बानी का बड़ा ऐलान, जियो ग्राहकों के लिए एक माह तक Data और Calling फ्री
Jio 149 Plan Details 2024, Jio 149 Plan 2024, Jio 149 Plan In Hindi: : देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी हमेशा ही इस बात का ख्याल रखती है कि ग्राहकों को कम से कम दाम में अधिक से अधिक बेनेफिट्स मिलें।;
Jio 149 Plan Details, Jio 149 plan details 2024, Jio 149 plan validity, Jio recharge plan 2024, Jio 149 plan price, Jio 149 plan details 5G, Is Jio 149 plan available, jio recharge plan 3-month: देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी हमेशा ही इस बात का ख्याल रखती है कि ग्राहकों को कम से कम दाम में अधिक से अधिक बेनेफिट्स मिलें। रिलायंस शुरू से ही ग्राहकों को सस्ते और किफायती रिचार्ज प्लान्स मुहैया कराती रही है। जियो के पास हर एक कैटेगरी के ग्राहकों के लिए हर तरह के रिचार्ज प्लान्स उपलब्ध हैं। अगर आपको अधिक डेटा की जरूरत है तो डेटा वाला पैक चुन सकते हैं और अगर सस्ते रिचार्ज प्लान की जरूरत है तो सस्ता पैक भी चुन सकते हैं।
Jio का 149 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा मिलती है। यह प्लान 20 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसके अलावा इस प्लान में 1GB डेटा मिलता है। इस तरह यूजर्स को कुल 20GB डेटा ऑफर किया जाता है। यह प्लान JioTV, Jio Cinema जैसे Jio ऐप्स के मुफ्त सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।
इस प्लान में जियो यूजर्स को जियो सिनेमा का भी सब्सक्रिप्शन मिल जाता है जिससे आप बिना किसी एक्स्ट्रा जार्ज के फ्री में ओटीटी प्लेटफॉर्म की स्ट्रीमिंग भी कर सकती है।