Jio 1 Year Plan 1,299: बड़ा ऐलान! सभी ग्राहक पूरे साल करें फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग, मिलेगा ढेरों डेटा

jio 1 year plan 1gb per day, Jio 1 year plan 1299 validity: Jio ग्राहकों के लिए 1,299 रुपये का प्लान पेश करता है.;

Update: 2024-06-07 05:22 GMT

Jio Free Recharge 1299

jio 1299 plan details 2023, jio 1 year plan 1.5gb per day, jio 1 year plan 1,559: Jio ग्राहकों के लिए 1,299 रुपये का प्लान पेश करता है, जिसकी सबसे खास बात ये है इसे एक बार रिचार्ज करा कर करीब एक साल तक के लिए कई तरह के फायदे पाए जा सकते हैं...आइए जानें प्लान की डिटेल...

जियो के पास 2,599 रुपये, 2,399 रुपये और 2121 रुपये के प्लान हैं. इसी तरह जियो का एक रिचार्ज प्लान 1,299 रुपये का है. खास बात ये है इसे एक बार रिचार्ज कराके करीब एक साल तक का फायदा पा सकते हैं. इस प्लान की प्लान की वैलिडिटी 336 दिनों की है.

जियो के 1,299 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 336 दिन तक है. अगर आपको ये रिचार्ज कराना है तो आपको ये प्लान जियो की वेबसाइट पर ये ‘Other’ कैटेगरी में मिल जाएगा. इस प्रीपेड प्लान ग्राहकों को कुल 24 GB डेटा ऑफर किया जाता है. कंपनी द्वारा ऑफर किए जाने वाले हाई-स्पीड 24 GB डेटा के खत्म होने के बाद इसकी स्पीड घटकर 64Kbps हो जाती है.

1,299 रुपये में फ्री SMS Jio 1 year plan 1299 price, Jio 1 year plan 1299 pdf download, jio 1 year plan 1500

इसके साथ ही इस प्लान में 3600 SMS फ्री मिलते हैं. इसके अलावा जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी ग्राहकों को फ्री में दिया जाता है. इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा दी जाती है.

Tags:    

Similar News