itel ने लांच किया 3 हजार रूपए की कीमत वाला फीचर फोन, जानें खासियत
Itel Magic X Pro 4G : 3 हजार रूपए की कीमत में लांच हुए इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में जानेंगे।;
Itel Magic X Pro 4G Specifications And Featurec: हैंडसेट निर्माता कम्पनी Itel ने चोरी छिपे अपना एक बार फिर से एक फीचर फोन लांच कर दिया है जिसका नाम Itel Magic X Pro 4G है। और इसकी सबसे खास बात है इसके दमदार फीचर्स जिनके बारे में हम आपको बताएँगे। तो अगर आप भी एक फीचर फोन लेना चाहते हैं तो Itel Magic X Pro 4G के बारे में डिटेल्स में जानेंगे की इसमें आपको क्या फीचर्स मिलते हैं।
Itel Magic X Pro 4G Specifications
- Itel Magic X Pro 4G Display : 2.4-इंच की स्क्रीन मिलती है, जो की काफी ज्यादा ब्राइट स्क्रीन के साथ आता है।
- Itel Magic X Pro 4G Battery : इस डिवाइस को पावर देने के लिए 2,500mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में चार्जर के साथ हेडसेट भी मिलता है।
- Itel Magic X Pro 4G Price : इस स्मार्टफोन की कीमत 2,999 रुपये है।
- Itel Magic X Pro 4G Warranty : दो साल की सर्विस वारंटी मिलती है।
- Itel Magic X Pro 4G Colour : ब्लैक और ब्लू कलर में अवेलेबल है।
Itel Magic X Pro 4G Features
इस फोन में बूम फीचर मिलता है जिसमें 74 मिलियन से भी अधिक सांग्स है। और यह 12 इंडियन लैंग्वेज को सपोर्ट करता है। फोन में वॉइस असिस्टेंट भी मिलता है जिसे की KingVoice assistance कहा जाता है। 4जी कनेक्टिविटी के साथ डुअल सिम कार्ड सपोर्ट भी मिलता है।