16,499 रुपए का Jio Book Laptop खरीदने लायक है या नहीं? जानें Jio Book के बारे में सब कुछ

Reliance Jio Book Laptop Price And Features In Hindi: एक 5G स्मार्टफोन से भी सस्ता है लेकिन क्या ये 16,499 रुपए देने लायक है?

Update: 2023-08-01 07:17 GMT

Reliance Jio Book Laptop Price Features In Hindi: रिलायंस जियो ने अपना सस्ता लैपटॉप Jio Book 2023 लॉन्च कर दिया है. यह पिछले साल लॉन्च हुए Jio Book 2022 का अपग्रेड वर्जन है. 5 अगस्त से Jio Book Laptop की सेल शुरू होने वाली है. इस लैपटॉप की कीमत एक मिड रेंज 5G मोबाइल जितनी है. सिर्फ 16,499 देकर आप इसे खरीद सकते हैं. लैपटॉप तो सस्ता है लेकिन बात यही है कि ये काम का है या नहीं? 

Jio Book Laptop Features

  • Jio Book OS: इस लैपटॉप में एंड्राइड बेस्ड JioOS मिलता है 
  • Jio Book Display: इसमें 11.6 इंच का HD डिस्प्ले मिलता है 
  • Jio Book Processor: इस लैपटॉप में कम्पनी ने Mediatech MT8788 प्रोसेसर डाला है. 
  • Jio Book RAM: लैपटॉप में सिर्फ 4GB RAM मिलती है, इससे ज्यादा तो 15000 के स्मार्टफोन में मिल जाती है. RAM एक्सपैंड करने का कोई ऑप्शन नहीं है. हालांकि मोबाइल और लैपटॉप की RAM में बहुत फर्क होता है 
  • Jio Book Storage: लैपटॉप में मात्र 64GB का स्पेस मिलता है जो आज के ज़माने के हिसाब से बहुत कम है. 10000 रुपए के मोबाइल में भी इतना स्पेस मिल जाता है. Jio Book के स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है 
  • Jio Book Battery: इसमें 5000 mAh की बैटरी है 
  • Jio Book Battery Backup: कंपनी का दावा है कि इस लैपटॉप का बैटरी बैकअप 8 घंटे का है 
  • Jio Book Camera: इसमें 2MP का कैमरा दिया गया है 

Jio Book Laptop Specs

इस लैपटॉप में SIM Slot है, यानी आप इसमें सिम लगाकर 4G इंटरनेट यूज कर सकते हैं. इसमें 1.4 GHZ LTE Speed मिलती है. और Dual Band Wi-Fi मिल जाता है. इस लैपटॉप में वायरलेस प्रिंटिंग का ऑप्शन है और इसमें ट्रैकपैड जेस्चर मिलता है साथ ही 3.5mm जैक है. लैपटॉप का वजन सिर्फ 990 ग्राम है. ऐसे स्पेक्स और फीचर्स के लिए 16,499 देना कोई घाटे का सौदा नहीं है. ये लैपटॉप आप अपने बच्चों को दे सकते हैं. जो स्कूल-कॉलेज का प्रोजेक्ट बनाने में काम आ सकता है. हैवी वर्क और हैवी एडिटिंग के लिए इसे परफेक्ट नहीं कहा जा सकता।

Tags:    

Similar News