अपकमिंग IQOO Neo 7SE स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स, जानें

IQOO Neo 7SE Specifications And Features : आइकू जल्द ही अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Neo 7SE लॉन्च करने वाला है।;

Update: 2022-11-21 11:56 GMT

IQOO Neo 7SE Specifications And Features : चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड आइकू जल्द ही अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन IQOO Neo 7SE लांच करने की तैयारी कर रहा है। आइकू, इण्डिया में एक उभरता हुआ ब्रांड है, जो की कम कीमत में फ्लैगशिप फीचर्स वाले स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है। और इस ब्रैंड का जब भी कोई स्मार्टफोन लांच होता है, तो हमेशा ही अटेंशन ग्रैब करता है। चलिए बात करते हैं IQOO Neo 7SE किन फीचर्स के साथ आने वाला है। यकीन मानिये यह ब्रैंड इस बार भी आपको निराश नहीं करेगा। 

IQOO Neo 7SE Specifications (Expected)

  • IQOO Neo 7SE Display : 6.78 इंच का अमोलेड डिस्प्ले होगा जिसका रिफ्रेश रेट 120hz का होने वाला है। 
  • IQOO Neo 7SE Chipset : मीडियाटेक डेमेन्सिटी 8100 के साथ आ सकता है।  
  • IQOO Neo 7SE OS : एंड्राइड v13 पर आधारित होगा। 
  • IQOO Neo 7SE Ram And Storage : 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आने वाला है।  
  • IQOO Neo 7SE Camera : फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के बैकपैनल में 50 MP + 8 MP + 2 MP का ट्रिपल रियर कैमेरा सेटअप दिया जायेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमेरा होगा। 
  • IQOO Neo 7SE Battery : इस स्मार्टफोन में 5000mah की बिग बैटरी होगी। जिसे चार्ज करने के लिए 120w की सुपरफ़्लैश चार्जिंग होगी। 
  • IQOO Neo 7SE Price : इस स्मार्टफोन की अनुमानित लॉन्चिंग प्राइज 24,990 रूपए है। 
  • IQOO Neo 7SE Launch Date : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 29 दिसंबर 2022 तक लांच हो सकता है। 
Tags:    

Similar News