Amazon Sale : 30 हजार की कीमत वाले IQOO Neo 6 5g में 12,000 रूपए की छूट, जल्दी खरीदें ऑफर सीमित समय के लिए

IQOO Neo 6 5g Amazon Sale Offers : IQOO Neo 6 5g स्मार्टफोन काफी ज्यादा कैपेबल प्रोसेसर और बढ़िया फीचर्स के साथ आता है, जो की ऑफर्स में काफी सस्ता मिल रहा है।;

Update: 2022-10-19 07:17 GMT

IQOO Neo 6 5g Offers : अगर आपका बजट काफी कम है और और आप एक मिडरेंज का बढ़िया सा स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपकी इच्छा पूरी हो सकती है, क्योंकि 30 हजार रूपए की कीमत के अंदर आने वाला IQOO Neo 6 जो की इस रेंज के सबसे पावरफुल स्मार्टफोन में से एक है और सभी फीचर्स से लैस है उसका लांच प्राइस 29,999 रूपए था। इस समय 27, 999 में ऐमज़ॉन में मिल रहा है, आपको बता दें ऑफर अभी शुरू हुआ है, पूरा सुन के जाइये।  

IQOO Neo 6 Price And Offers 

IQOO Neo 6 का Amazon Festival Sale में 2000 रूपए डिस्काउंट के साथ ही ICICI, Kotak, और सिटी बैंक के कार्ड पर 10 परसेंट के छूट दी जा रही है। जो की 1000 रूपए है। अगर आप EMI ट्रांजैक्शन करते हैं तो उसपर आपको 1250 रूपये की छूट और मिल जाती है। 

इसके साथ ही इस वैल्युबल फोन पर 12000 हजार रूपए का एक्सचेंज ऑफर है। जिसे अगर टोटल करें तो आपको मिलने वाली छूट गणना ये होगी ;

12000 रूपए एक्सचेंज डिस्काउंट 

+2000 रूपए सेल डिस्काउंट 

+1000 रूपए कार्ड्स पर डिस्काउंट 


टोटल - 15000 रूपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है जिसमें EMI डिस्काउंट ऑफर को इंक्लूड नहीं किया गया है। जिसके बाद IQOO Neo 6 स्मार्टफोन मात्र14,999 रूपए में मिल जायेगा। 

IQOO Neo 6 5g Features And Specifications

Display : स्मार्टफोन में 6.6 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।  जिसका रिफ्रेश रेट 120 hz का है।  वहीं 30 हजार रूपए की रेंज में यह सबसे ज्यादा 1300 निट्स की ब्राइटनेस वाला स्मार्टफोन है। 

Processor : IQOO Neo 6 में स्नैपड्रैगन का 870 प्रोसेसर दिया गया है।  

Camera : 64+8+2MP का ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं 16एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

Battery : 4700 mah की बैटरी वाला यह स्मार्टफोन को 80 वाट का फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट दिया गया है।  कम्पनी के के दावे के अनुसार यह स्मार्टफोन मात्र 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। 

Tags:    

Similar News