IQOO Neo 7 : इस स्मार्टफोन को देखते ही खरीद रहें हैं लोग, मिनटों में हो जाता है Sold Out

IQOO Neo 7 Specifications : आइकू निओ 7 ने लांच होने के कुछ ही दिनों बाद अपनी पहली सेल में जबरजस्त बिक्री का रिकॉर्ड बना दिया है।;

Update: 2022-11-01 06:37 GMT

iQOO Neo 7 Specifications And Features : IQOO निओ 7 की पहली सेल में जबरजस्त बिक्री के साथ कम्पनी के कई रिकॉर्ड ब्रेक कर रहा है. हालांकि अभी इस स्मार्टफोन को केवल चाइना में लांच किया गया है। इस स्मार्टफोन की सेल की बात करें तो मात्र 1 मिनट के अंदर ही 200 मिलियन युआन से अधिक की बिक्री हो गई है। iQOO  के इस स्मार्टफोन में ऐसा क्या है की लोग iQOO Neo 7 को देखते ही खरीद रहें हैं।

iQOO Neo 7 Specifications

iQOO Neo 7 Display : इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की E5 एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो की FHD+ रेजोल्यूशन और 120 एचजेड रिफ्रेश रेट के साथ आता है, साथ ही इसमें इंडिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। 

iQOO Neo 7 Chipset : इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर की बात करें तो डाईमेन्सिटी 9000 का प्रोसेसर दिया गया है, जो की एक बढ़िया परफॉर्मेंस प्रदान करने वाला प्रोसेसर है। 

iQOO Neo 7 Camera : बैकपैनल पर 50mp का Sony IMX766V का मुख्य कैमरा दिया गया है, जिसके साथ 8mp ka अल्ट्रा वाइड लेने और 2 mp का मैक्रो लेंस मिल जाता है। 

iQOO Neo 7 Ram And Storage : 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज व 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। 

iQOO Neo 7 Battery : इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mah की बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 120 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग दी गई है। 

iQOO Neo 7 Color Variants : यह स्मार्टफोन जियोमेट्रिक ब्लैक, इम्प्रेशन ब्लू और पॉप ऑरेंज जैसे रंगों में अवलेबल है। 

iQOO Neo 7 Price :  इस स्मार्टफोन बेस वेरिएंट की कीमत इण्डिया में 30,890 रूपए एक्सपेक्टेड है। 


Tags:    

Similar News