16GB रैम और 50MP कैमरे के साथ आईकू ने लांच किया नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन, कीमत और फीचर्स जानें

iQOO Neo 7 Racing Edition : स्मार्टफोन निर्माता ब्रांड आइकू ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लांच कर दिया है।;

Update: 2022-12-29 15:17 GMT

iQOO Neo 7 Racing Edition Launched : स्मार्टफोन निर्माता ब्रांड आइकू ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन का नाम iQOO Neo 7 Racing Edition है। यह स्मार्टफोन काफी ज्यादा पावरफुल स्पेक्स के साथ में आता है।  इसके प्राइमरी लेंस में OIS का सपोर्ट मिल जाता है। iQOO Neo 7 Racing Edition ब्लैक, ब्लू और मॉन्स्टर ऑरेंज कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन को iQOO Neo 7 के अपग्रेडेशन के तौर पर लांच किया गया है। जिसके शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में हम आपको बताने जा रहें हैं।

iQOO Neo 7 Racing Edition Specifications

iQOO Neo 7 Racing Edition Display

6.78 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120hz का है। 

iQOO Neo 7 Racing Edition Chipset

परफॉर्मेंस के लिए इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट मिलता है। 

iQOO Neo 7 Racing Edition Ram And Storage

स्मार्टफोन की प्रोसेसिंग के लिए 16 जीबी तक की रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज मिलने वाली है। 

iQOO Neo 7 Racing Edition Camera8 

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमेरा सेटअप मिलता है।  जिसका प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी लेंस 8 मेगापिक्सेल का व 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर कैमेरा मिलता है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का स्नैपर दिया गया है.

iQOO Neo 7 Racing Edition Battery

इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mah की बैटरी दी गई है। जिसे चार्ज करने के लिए 120 वाट का चार्जर दिया गया है। 

iQOO Neo 7 Racing Edition Price

8GB + 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2799 चीनी युआन यानी की लगभग 33,300 रुपये है। 

Tags:    

Similar News