iQOO 11 Series : इस साल के अंत में लांच में होंगे आइकू के दो नए स्मार्टफोन
iQOO 11 Specifications And Features : आइकू कम्पनी जल्द ही अपने दो नए स्मार्टफोन लांच करने जा रही है।
IQOO 11 Series : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी IQOO अपनी न्यू स्मार्टफोन सीरीज को लांच करने की तैयारी कर रही है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन लांच किये जायेंगे iQOO 11 और iQOO 11 Pro. जो चीन में लांच होंगे और उसके कुछ समय के बाद कम्पनी इन्हे भारत में लांच करने की तैयारी करेगी। आइकू के द्वारा लांच की जाने वाली iQOO 11 Series के दोनों ही स्मार्टफोन फ्लैगशिप स्मार्टफोन होने वाले हैं, जिसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पहले ही लीक हो चुके हैं।
iQOO 11 Specifications And Features In Hindi
iQOO 11 Display : 6.78 इंच का अमोलेड डिस्प्ले मिलने वाला है। जिसका रिफ्रेश रेट 120hz का होने वाला है।
iQOO 11 Chipset : क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर एक्सपेक्टेड है।
iQOO 11 Camera : 50 MP में +13 MP का अल्ट्रा वाइड+ 12 MP का टेलीफोटो कैमरा का रीयर सेटअप देखने को मिलेगा। फ्रंट में 16 MP का कैमेरा होने वाला है।
iQOO 11 Battery : 5,000 mah की बड़ी बैटरी होगी जिसे चार्ज करने के लिए 120 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाली है।
iQOO 11 Ram And Storage : इस स्मार्टफोन में अधिकतम 16 GB तक की रैम और 512 GB तक का स्टोरेज मिल सकता है।
iQOO 11 Price : इस 5जी स्मार्टफोन की भारत में अनुमानित कीमत 49,999 रूपए हो सकती है।
iQOO 11 Features : इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले में सैमसंग E6 LTPO पैनल का प्रयोग किया जा सकता है। आउट ऑफ़ द बॉक्स एंड्राइड 13 मिलने वाला है। मुख्य लेंस में Samsung GN5 का मिलेगा जो की काफी ज्यादा बढियां क्वालिटी की तस्वीरों का आउटपुट प्रदान करेगा।