IQOO लांच करेगा चंद मिनटों में चार्ज होने वाला स्मार्टफोन, 200W की चार्जिंग के साथ आएगा, वनप्लस का धंधा बंद करवाएगा
iQOO 11 Pro Specifications And Features : आइकू जल्द ही मार्केट में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लांच करने वाला है, जो की iQOO 11 Pro होगा।
iQOO 11 Pro Specifications And Features : वीवो की सब ब्रांड कम्पनी iQOO भी इसी साल के अंत तक में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लांच करने वाली है, जो की iQOO 11 Pro होने वाला है। इस स्मार्टफोन में इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा, साथ ही यह डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ भी आएगा। iQOO 11 Pro आउट ऑफ़ द बॉक्स एंड्राइड 13 OS पर काम करेगा। वैसे iQOO के मिडरेंज के स्मार्टफोन भी फ्लैगशिप फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ आते हैं, जिसके बाद यह जानना काफी ज्यादा दिलचस्प होगा की iQOO इस बार अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ क्या नया करने वाला है. और iQOO 11 Pro Specifications And Features क्या होने वाले हैं।
iQOO 11 Pro Specifications In Hindi
iQOO 11 Pro Display : 6.78 इंच E6AMOLED डिस्प्ले होगा जिसका रिफ्रेश रेट 144hz का होगा।
iQOO 11 Pro Chipset : परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में क्वालकम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 का मिल सकता है। जो की एक लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट है। जो की स्मार्टफोन को लैग फ्री परफॉमेंस के साथ क्रिस्टल क्लियर ग्राफिक्स प्रदान करेगा।
iQOO 11 Pro Ram And Storage : इस स्मार्टफोन में 8 जीबी के रैम और 256 जीबी का स्टोरेज मिल सकता है।
iQOO 11 Pro Camera : फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के बैकपैनल में 50mp+50mp+16mp का ट्रिपल रियर सेटअप होगा। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमेरा मिलेगा।
iQOO 11 Pro Battery : इस डिवाइस को पावर देने के लिए 4700mah की बिग बैटरी होगी, जिसे चार्ज करने के लिए 200W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
iQOO 11 Pro Launch Date : यह स्मार्टफोन 2023 में लांच होगा।
iQOO 11 Pro Price : भारत में इस स्मार्टफोन की अनुमानित लॉन्चिंग प्राइज 59,990 रूपए हो सकती है।