इस दिन लांच होगा iQOO 11 5G स्मार्टफोन, तारीख के साथ जानें लांच डेट

iQOO 11 5G Specifications : आईकू कम्पनी जल्द ही अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लांच करेगी जो की पावरफुल चिपसेट के साथ आने वाला है।

Update: 2022-12-05 12:57 GMT

iQOO 11 5G Specifications : चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी आइकू जल्द ही अपनी iQOO 11 Series को लांच करने वाली है। iQOO 11 5G अपने पावरफुल चिपसेट, 8GB रैम और फास्ट-चार्जिंग बैटरी के साथ एक ऑर्गनाइज्ड आउटकम के साथ आएगा। साथ ही इस स्मार्टफोन पर कंटेंट क्रिएटर्स इसके कैमरों पर निर्भर रह सकते हैं। iQOO 11 5G के फीचर्स (Features) और स्पेसिफिकेशन्स (Specifications) के माध्यम से जानेंगे यह स्मार्टफोन कैसा होने वाला है? और कब तक लांच होने वाला है?

iQOO 11 5G Specifications And Features

  • iQOO 11 5G Display : 6.78 इंच का Amoled बेजेल लेस  डिस्प्ले होगा, व टॉप पर पंच होल फ्रंट सेल्फी कैमेरा दिया जायेगा। 
  • iQOO 11 5G Chipset : परफॉर्मेंस के लिए इस डिवाइस में क्वालकम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट मिलने वाला है। साथ ही Adreno 730 GPU इसकी सीमलेस मल्टीटास्किंग के लिए मिलने वाला है, जो की इसके विजुअल्स को भी इन्हैंस करेगा। 
  • iQOO 11 5G Ram And Storage : बेस वेरिएंट में 8 जीबी की रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है। 
  • iQOO 11 5G Camera : इस डिवाइस के रियर में 50 MP + 13 MP + 8 MP का ट्रिपल रियर सेटअप मिलने वाला है। 
  • iQOO 11 5G Battery : स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000 mAh की बैटरी होगी, जिसे चार्ज करने के लिए 120 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग मिलने वाली है। 
  • iQOO 11 5G Launch Date : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन 3 जनवरी 2023 तक लांच हो सकता है। 
  • iQOO 11 5G Price : अनुमानित लॉन्चिंग कीमत 49,999 रूपए होने वाली है। 
Tags:    

Similar News