iPhone 14 Price In India: आईफोन 14 की प्राइज़ क्या होगी? iPhone 13 की कीमत पर मिलेगा एप्पल का नया स्मार्टफोन
iPhone 14 Launch Date India: भारत में iPhone 14 कब लॉन्च होगा? इसका जवाब भी हम आपको जरूर देंगे;
iPhone 14 Price In India: iPhone 14 Price और iPhone 14 Launch Date, यह दो सवाल उन लोगों को सता रहे हैं जो Apple के स्मार्टफोन iPhone के दीवाने हैं. भारत में भी आईफोन की तगड़ी डिमांड है. ऐसे में अब लोगों से आईफोन 14 के लॉन्च होने का इंतज़ार सहा नहीं जा रहा है. वैसे आपको बता दें कि इस बार iPhone 14 का कोई मिनी वर्जन नहीं होने वाला है. iPhone 14 Variants में सिर्फ 4 मोबाइल होंगे।
एप्पल iPhone 14 के सिर्फ 4 मॉडल लॉन्च करेगा जिसमे iPhone 14, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Max और iPhone 14 Max Pro होंगे। जिनकी कीमत में 19-20 का अंतर होगा।
भारत में आईफोन 14 कब लॉन्च होगा
iPhone 14 Launch Date In India: बता दें कि Apple iPhone 14 Series इसी साल सितम्बर में लॉन्च होने वाली है. एप्पल जब भी अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करती है तो वह सितम्बर का ही महीना होता है.
भारत में आईफोन 14 की कीमत
iPhone 14 Price In India: एप्पल ने पिछले बार जब iPhone 13 पेश किया था तो उसमे चार्जर नहीं दिया था, इसका लॉजिक था कि आईफोन तो वही खरीदते हैं जिनके पास पहले से इसी कंपनी का मोबाइल होता है. लोगों को यह बात बहुत पसंद आई लेकिन यहां चालाकी दिखाते हुए कंपनी ने नए मोबाइल में नए प्रकार का चार्जर दे दिया। जिसके बाद लोगों को अलग से चार्जर खरीदना पड़ा. इसे में कई कंज्यूमर्स एप्पल से नाराज हो गए. अब अपने टूटे हुए कस्टमर्स को लुभाने के लिए एप्पल ने iPhone 14 की कीमत को iPhone 13 जितनी या उसके आसपास ही रखने का फैसला किया है.
iPhone 14 Specifications, Features And Price
iPhone 14 और 14 Max की स्क्रीन 6.1 और 6.7 इंच की हो सकती है, कीमत की बात करें तो यह iPhone 13 Series के सभी वर्जन से 100-100 डॉलर महंगा हो सकता है. मतलब 7-से 10 हज़ार रुपए महंगा हो सकता है. iPhone 14 Series में इन डिस्प्ले होल पंच हो सकता है. और Apple A16 चिप मिलेगा, iPhone 14 Series के बेस सर्टफोन की कीमत 90 हज़ार रुपए से शुरू हो सकती है.
https://www.rewariyasat.com/tech/iphone-14-launch-date-iphone-14-price-iphone-14-full-specification-iphone-14-features-when-iphone-14-series-will-launch-89285