iPhone 14 Launch In India: जल्द लॉन्च होने वाली है iPhone 14 सीरीज, स्पेसिफिकेशन जान लीजिये

iPhone 14: एक्सपर्ट्स का कहना है कि iPhone 14 Series सितम्बर महीने में लॉन्च हो सकती है

Update: 2022-06-12 10:56 GMT

iPhone 14 Series Launch Date In India: iPhone को पसंद करने वाले यूजर्स के लिए खुशखबरी है, Apple जल्द ही iPhone 14 Series लॉन्च करने वाला है. सोशल मिडिया में iPhone 14 Series लॉन्च में देरी होने की कुछ बातें जरूर चल रही थीं लेकिन वह सब अफवाहें हैं, iPhone 14 Series इसी साल सितम्बर के दूसरे सप्ताह में पूरी दुनिया में बिकने के लिए पेश कर दिया जाएगा। 

सितम्बर में एप्पल का मैगा इवेंट होने वाला है, इस इवेंट में ही कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone 14 और iPhone 14 Pro को लॉन्च करेगी, हालांकि जिन लोगों को iPhone 14 Max और iPhone 14 Max Pro का इंतज़ार है उन्हें थोड़ा और इंतज़ार करना होगा, Apple Event में सिर्फ 14 और 14 Pro के साथ Apple Smartwatch ही लॉन्च की जाएगी। 

iPhone Series Smartphone Range 

इस बार Apple iPhone Series में कोई मिनी वर्जन लॉन्च नहीं करेगा। सिर्फ iPhone 14 और iPhone 14 Max और iPhone 14 Pro के साथ iPhone 14 Pro Max लॉन्च करेगा

IPhone 14 Price Feature Specification

iPhone 14 और 14 Max की स्क्रीन 6.1 और 6.7 इंच की हो सकती है, कीमत की बात करें तो यह iPhone 13 Series के सभी वर्जन से 100-100 डॉलर महंगा हो सकता है. मतलब 7-से 10 हज़ार रुपए महंगा हो सकता है. iPhone 14 Series में इन डिस्प्ले होल पंच हो सकता है. और Apple A16 चिप मिलेगा, iPhone 14 Series के बेस सर्टफोन की कीमत 90 हज़ार रुपए से शुरू हो सकती है. 

Samsung Galaxy S23 भी लॉन्च होने वाला है जिसमे पहली बार 200 MP Camera Sensor का इस्तेमाल किया गया है. Samsung Galaxy S23 Specifications जानने के लिए यहां क्लिक करें 


Tags:    

Similar News