iPhone 12 Mini Offer Price: ₹18,500 तक सस्ता मिल रहा है iPhone
iPhone 12 Mini ₹18,500 तक सस्ता मिल रहा है.;
iPhone 12 Mini Price: iPhone देश के युवाओ की आज धड़कन बनती जा रही है. बता दे की आईफोन ₹18,500 तक सस्ता मिल रहा है. इन दिनों iPhone 12 Mini में तेजी से डिस्काउंट चल रहा है. बताते चले की iPhone 12 Mini को Flipkart में 18,500 रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है.
iPhone 12 Mini price and offers In Hindi
SBI क्रेडिट कार्ड है तो आपको 10 फीसद का ऑफ मिल जाएगा। सिर्फ यही नहीं, Flipkart Axis बैंक कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 5 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। आप इसे No cost EMI के तहत 9,165 रुपये हर महीने देकर खरीद सकते हैं। स्टैंडर्ड EMI के तहत 1,907 रुपये देकर खरीदा जा सकेगा। इसके साथ ही 18,500 रुपये तक का ऑफर मिल सकता है। पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने पर यूजर्स को यह फोन 36,490 रुपये में मिल सकता है। वहीं, 10 फीसद इंस्टैंट डिस्काउंट भी हटा दिया जाए तो 32,841 रुपये में फोन आपका हो जाएगा।
iPhone 12 Mini Features In Hindi
इसमें 5.4 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। साथ ही ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। दूसरा भी 12 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन A14 Bionic Chip के साथ आता है। इस पर सेरेमिक शील्ड दी गई है। साथ ही इसे IP68 वॉटर रेस्सिटेंट के साथ उपलब्ध कराया गया है।